Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Israel-Hamas War: इजरायल- हमास युद्ध में बाइडेन ने मारी पलटी, कहा गाजा पर कब्जा करना गलत होगा

हमें फॉलो करें Israel-Hamas War: इजरायल- हमास युद्ध में बाइडेन ने मारी पलटी, कहा गाजा पर कब्जा करना गलत होगा
, सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (08:28 IST)
इजराइली सेना और हमास के बीच जारी लड़ाई आज 10वें दिन में प्रवेश कर गई है। इस दौरान इजरायली हवाई हमलों में फिलिस्तीन के 724 बच्चों सहित कम से कम 2,670 लोग मारे गए हैं। वहीं हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों की संख्या 1400 से अधिक जा पहुंची है, जिसमें 286 सैनिक शामिल हैं।

इस बीच अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन का बयान आया है। उन्होंने इजरायल का हिदायत देते हुए कहा है कि गाजा पर कब्जा करना इजरायल की गलती होगी। अमेरिका की तरफ से आया ये बयान इजरायल के लिए झटका हो सकता है।

इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक विस्तारित आपातकालीन कैबिनेट बैठक की और कहा कि ‘इजरायल हमास को खत्म कर देगा’ इस बीच इजरायली सेना के सैकड़ों टैंक गाजा से लगी सीमा पर तैनात है और वह गाजा पर धरती, जल और आकाश से तीनतरफा हमला करने की तैयारी में है।

उधर व्हाइट हाउस ने रविवार को घोषणा की कि इज़रायल ने दक्षिणी गाजा में पानी की आपूर्ति फिर से शुरू करने की पुष्टि की है, जो वर्तमान में पानी की कमी से जूझ रहा है। इज़रायल के ऊर्जा मंत्री काट्ज़ ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बातचीत के बाद गाजा में जल आपूर्ति फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया।

अल जजीरा अरबी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तड़के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के जेरिको शहर में इजरायली सैन्य हमले में कम से कम एक फलस्तीनी की मौत हो गई। IDF ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य ठिकानों पर व्यापक पैमाने पर हमले जारी रखे हैं। इजरायली हमले में हमास के दक्षिणी जिले के कमांडर की हत्या कर दी गई है।

IDF के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और विमान गाजा पट्टी में आतंकी ठिकानों पर हमले जारी रखे हुए हैं। पूरे दिन में IDF ने लगभग 250 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इजरायली सेना ने ज्यादातर हमला उत्तरी गाजा पट्टी में किया है। ISA और IDF खुफिया जानकारी के आधार पर ये जानकारी दी गई है कि दक्षिणी जिले के हमास कमांडर मुएताज़ ईद को मार दिया गया है।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Israel-Hamas War : हमास के हमले में भारतीय मूल की 2 महिला सुरक्षा अधिकारियों की मौत, नेपाली छात्र को बनाया बंधक