Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाइट हाउस ने कहा, डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स के मुद्दे को हल करना चाहते हैं बाइडन

हमें फॉलो करें व्हाइट हाउस ने कहा, डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स के मुद्दे को हल करना चाहते हैं बाइडन
, शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (11:28 IST)
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 'डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स' के मुद्दे को हल करना चाहते हैं। 'डॉक्यूमेंटेड ड्रीमर्स' शब्द का इस्तेमाल उन बच्चों के लिए किया जाता है, जो एच-1बी कामगारों समेत दीर्घकालीन गैर आव्रजक वीजाधारकों पर आश्रित हैं। अमेरिकी कानूनों के अनुसार बच्चे अपने माता-पिता पर तब तक आश्रित होते हैं, जब तक वे 21 साल के नहीं हो जाते। इसके चलते हजारों भारतीय बच्चों पर प्रत्यर्पण का खतरा मंडरा रहा है।

 
इनके माता-पिता दशकों से ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं जिसे आधिकारिक तौर पर स्थायी निवास कार्ड भी कहा जाता है। यह अमेरिका में साक्ष्य के तौर पर आव्रजकों को जारी किया जाता है जिससे उन्हें स्थायी तौर पर अमेरिका में रहने की अनुमति मिल जाती है।

 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बाइडन प्रशासन इस मुद्दे पर कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह उसी का हिस्सा है जिसका प्रस्ताव राष्ट्रपति ने व्यापक आव्रजन विधेयक में दिया है। वे निश्चित तौर पर इसे हल करना तथा इस पर कार्रवाई करना चाहते हैं। साकी ने माना कि यह मौजूदा समाधान विधेयक में नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह मौजूदा चर्चा में नहीं है लेकिन राष्ट्रपति इस पर बात करना चाहते हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 माह में 1 लाख green card के बर्बाद होने का खतरा, भारतीय पेशेवरों में नाराजगी