जिंदल राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे, कहा ‘यह मेरा समय नहीं’

Webdunia
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कोशिश करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी एवं लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल व्हाइट हाउस की दौड़ से पीछे हट गए हैं क्योंकि एक अभियान में रिपब्लिकनों के बीच बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिलने के बाद उन्होंने कहा कि ‘यह मेरा समय नहीं है।’
 
44 वर्षीय जिंदल ने कल अमेरिकी राजनीतिक पंडितों को हैरान कर देने वाले अपने बयान में कहा, ‘यह मेरा समय नहीं है इसलिए मैं राष्ट्रपति पद के लिए अभियान रोक रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता नहीं सकता कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए अभियान चलाना कितने सम्मान की बात है। मेरे अभिभावक आजादी और मौके की तलाश में 45 साल पहले इस देश में आए थे।’
 
लुइसियाना के गवर्नर ने कहा कि उनका मानना है कि रिपब्लिकन को प्रगति की पार्टी बनना होगा और पार्टी में कभी इसे रोका नहीं जा सकता जो कि अवसर में यकीन रखती है। उन्होंने कहा, ‘हम ईर्ष्या और बंटवारे की वामपंथी सोच नहीं रख सकते। हम एक पार्टी हैं जो कहती है कि इस देश में हर कोई सफल हो सकता है चाहे कोई कहीं भी जन्मा हो या उसके अभिभावक कोई भी हों।’
 
जिंदल ने कहा, ‘कुछ साल पहले शुरू किए गए थिंकटैंक के काम पर लौटकर एक चीज जो मैं करूंगा वो यह कि इस अमेरिकी सदी का खाका बनाउंगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें दिखाना होगा कि हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी और खासकर कट्टरपंथी इस्लाम का खात्मा कर आतंक के खिलाफ लड़ाई जीतनी है।’ जिंदल को अकसर एक प्रतिशत से कम मत मिले और कहा जाता है कि उनके अभियान पर वित्तीय दबाव भी बना रहा।
 
जिंदल के उस बयान के कारण भारतीय-अमेरिकियों के बीच भी उनके अभियान को लेकर उत्साह पैदा नहीं हो पाया, जिसमें उन्होंने भारतवंशी की पहचान से खुद को अलग रखने की कोशिश की। जिंदल 2016 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर होने वाले तीसरे रिपब्लिकन हैं। इससे पहले टेक्सास के गवर्नर रिक पेरी और विस्कोंसिन के गवर्नर स्कॉट वाकर अपनी दावेदारी वापस ले चुके हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह भी अहसास है कि देश अभी गलत रास्ते पर है। हर कोई जानता है लेकिन भूला नहीं है कि दुनिया में यह अब भी एक महान देश है और हममें से हर किसी को ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करना चाहिए। हमारा सौभाग्य है कि हम अमेरिकी नागरिक हैं।’ 
 
जिंदल के दौड़ से हटने के बाद नामांकन की दौड़ में अब रिपब्लिकन के 14 दावेदार हैं जिसमें रियल इस्टेट कारोबारी और अग्रणी दावेदार डोनाल्ड ट्रंप, सेवानिवृत्त न्यूरोसर्जन बेन कारसन, सीनेटर मार्को रूबियो और फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश का नाम है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

UP: परवेज मुशर्रफ से जुड़ी जमीन की हुई नीलामी, 3 लोगों ने खरीदी

Operation Kavach: दिल्ली पुलिस ने 1 हजार से अधिक लोगों को लिया हिरासत में

LIVE: भाजपा नेता अशोक चव्हाण बोले, बटेंगे तो कटेंगे का नारा सही नहीं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा मध्यप्रदेश