Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Brian May: मैं अब उस ‘दिल’ के साथ अस्‍पताल से बाहर आया हूं जो बहुत मजबूत हो चुका है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Brian may
webdunia

नवीन रांगियाल

ब्रायन मे। यह नाम है ‘क्‍वीन बैंड’ के लीड ग‍िटार‍िस्‍ट का। जो अभी-अभी अस्‍पताल से अपने द‍िल का इलाज करवाकर बाहर आए हैं।

बाहर आते ही उन्‍होंने एक फ्लाइंग क‍िस के साथ अपने दोस्‍तों और फैंस को कहा- मैं अब उस द‍िल के साथ बाहर आया हूं जो बहुत मजबूत हो चुका है।

दरअसल उन्‍हें हाल ही में एक मामूली द‍िल का दौरा आया था। इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अस्‍पताल में इलाज के बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर की है।

उन्‍होंने कहा, एक छोटा सा हार्ट अटैक आया था इसके बाद मेरे द‍िल में तीन स्‍टंट लगाए गए हैं।

करीब 72 साल के हो चुके ब्रायन मे ने आगे ल‍िखा, इस अनुभव से गुजरने के बाद वे शॉक हो गए थे क्‍योंक‍ि मैं अक्‍सर सोचता था क‍ि मैं तो बेहद हेल्‍दी आदमी हूं।

खैर कोई बात नहीं अब मैं एक नए और मजबूत द‍िल के साथ ज‍िंदगी को जीने के ल‍िए अस्‍पताल से बाहर आ चुका हूं।

इसके बाद उन्‍होंने अपने फैंस को कहा क‍ि बेहतर होगा मुझे सांत्‍वना देने के बजाए शुभकामनाएं दें।
यूके के ब्रायन हेरोल्‍ड मे एक वर्ल्‍ड क्‍लास ग‍िटार‍िस्‍ट हैं। उन्होंने फ्रेडी मरकरी के साथ म‍िलकर बेहद पापुलर ‘क्‍वीन बैंड’ बनाया था। फ्रेडी मरकरी बैंड के लीड स‍िंगर थे जो वेस्‍टर्न म्‍यूज‍िक की दुन‍िया में एक रॉकस्‍टार नाम रहे हैं। बाद में इस बैंड के ड्रमर रोजर टेलर भी शामि‍ल हुए। तीनों की त‍िकड़ी ने रॉक और पॉप म्‍यूज‍िक की दुन‍िया पर कई सालों तक राज क‍िया। फ्रेडी की ज‍िंदगी पर ‘बोहेम‍ियन रैप्‍सेडी’ नाम की एक फ‍िल्‍म भी बनी है।

ब्रायन मे को शुरू से ही म्‍यूज‍िक का शौक रहा है। उन्‍होंने सबसे पहले नॉवेल‍िस्‍ट जॉर्ज ऑरवेल के नाम पर एक बैंड बनाया था। बाद में उनकी मुलाकात सिंगर फ्रेडी मरकरी और ड्रमर रोजर टेलर से हुई। इन तीनों के बैंड ‘क्‍वीन’ ने पूरी दुन‍िया में तहलका मचा दि‍या था। 45 साल की बेहद कम उम्र में 24 नवंबर 1991 में फ्रेडी की मौत हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट टीम ‘दक्षिण ऑस्ट्रेलिया’ ने शुरू किया अभ्यास