Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटनी स्पीयर्स को पिता से मिली आजादी, 13 साल का संरक्षण हुआ समाप्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें britney spears
, शनिवार, 13 नवंबर 2021 (09:05 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट ने पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को उनके पिता जेम्स स्पीयर्स के संरक्षण (कंजरवेटरशिप) से आजाद कर दिया है। एनबीसी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश ब्रेंडा पेनी ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया है।
 
कोर्ट ने ब्रिटनी स्पीयर्स पर उनके पिता जेम्स स्पीयर्स के 13 साल के संरक्षण को समाप्त कर दिया है। इस फैसले के बाद अब ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पेशेवर, सामाजिक और वित्तीय निर्णय स्वयं ले सकेंगी। वर्ष 2008 में जेम्स स्पीयर्स को ब्रिटनी स्पीयर्स की संपत्ति का अस्थायी संरक्षक घोषित किया गया था। ब्रिटनी स्पीयर्स ने इस वर्ष जून में अपने ऊपर से पिता के संरक्षण को समाप्त करने का अनुरोध करते हुये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रुड ऑइल में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई राहत नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं दाम