Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान खान की कुर्सी जाते देख दुबई भागीं बुशरा की दोस्‍त फराह, PTI के कई नेताओं ने छोडा पाकिस्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bushra's friend Farah fled to Dubai after seeing Imran Khan's chair leaving
, सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (11:00 IST)
इस्लामाबाद, पाकिस्‍तान में सियासी घमासान के बीच तेजी से हालात बदल रहे हैं। इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद उनकी रहस्‍यमय पत्‍नी बुशरा बीबी की दोस्‍त फराह खान दुबई फरार हो गई हैं।

फराह खान पर भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोप विपक्ष ने लगाए हैं। फराह के अलावा इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कई नेता भी विदेश भाग रहे हैं।

माना जा रहा है कि पीटीआई के नेताओं को विपक्ष की सरकार बनते ही जेल जाने का डर सता रहा है। यही वजह है कि वे देश छोड़कर भाग रहे हैं।

पाकिस्‍तानी अखबार ‘एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक फराह खान रविवार को दुबई के लिए रवाना हुईं। फराह के पति भी दुबई में रहते हैं।

बता दें कि पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो और पीएमएल एन की नेता मरियम नवाज ने कई बार आरोप लगाया है कि फराह खान भ्रष्‍टाचार में डूबी हुई हैं।

इस पूरे मामले में इमरान खान के निकट सहयोगी शाहबाज गिल ने कहा था कि मरियम के पास कोई वजह नहीं बची थी, तो उन्‍होंने बुशरा की दोस्‍त को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

गिल ने कहा कि फराह किसी भी सार्वजनिक पोस्‍ट पर नहीं थीं और वह पीटीआई की सदस्‍य भी नहीं हैं। इससे पहले पिछले दिनों यह खबर आई थी कि बुशरा बीबी अपना घर छोड़कर फराह के घर चली गई हैं। उनका इमरान खान से मनमुटाव हो गया है।

हालां‍कि बाद में बुशरा बीबी फिर से इमरान खान के घर बनी गाला आ गईं। इमरान खान के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव आने के बाद बुशरा बीबी पर आरोप लगा था कि वह काला जादू कर रही हैं और अपने घर में मुर्गे जला रही हैं।

इमरान ने उड़ाया विपक्ष का मजाक
इस बीच संसद को भंग करके आम चुनाव कराने के ऐलान के बाद इमरान खान ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष आज भी समझ नहीं पा रहा है कि आज क्या हुआ।

जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने हंसते हुए कहा, ‘पिछली रात, आप सभी कोशिश कर रहे थे कि घबराएं नहीं। विपक्ष अभी हालात के बारे में अनजान है। अगर मैंने खुलासा किया होता कि मैं कल क्या करने वाला था, तो वे चौंक गए होते’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 1144 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा