Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी-शाह के खिलाफ अमेरिका में दर्ज 10 करोड़ डॉलर का मुकदमा खारिज

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी-शाह के खिलाफ अमेरिका में दर्ज 10 करोड़ डॉलर का मुकदमा खारिज
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (17:15 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराए गए 10 करोड़ डॉलर के एक मुकदमे को खारिज कर दिया है। यह मुकदमा एक अलगाववादी कश्मीर-खालिस्तान गुट और 2 अन्य व्यक्तियों द्वारा दर्ज कराया गया था। याचिकाकर्ता सुनवाई की 2 तारीखों पर उपस्थित नहीं हो सके जिसके बाद मामला खारिज कर दिया गया।
टेक्सास के ह्यूस्टन में 19 सितंबर, 2019 को आयोजित हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था।  याचिका में भारत की संसद के उस निर्णय को चुनौती दी गई थी जिसके तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया गया था। याचिकाकर्ताओं ने मोदी, शाह और लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लो से मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ डॉलर की मांग की थी।
ALSO READ: Live Updates : पीएम मोदी बोले- सिंगापुर से बड़ा है कच्छ का हाईब्रिड रिन्यूएबल पार्क
ढिल्लो, वर्तमान में 'डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी' के महानिदेशक हैं और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के अधीन 'इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ' के उप प्रमुख हैं।अमेरिका के दक्षिणी टेक्सास डिस्ट्रिक्ट की अदालत के न्यायाधीश फ्रांसेस एच स्टेसी ने 6 अक्टूबर को दिए अपने आदेश में कहा था कि 'कश्मीर खालिस्तान रेफरेंडम फ्रंट' ने इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया और सुनवाई के लिए 2 बार तय की गई तारीख पर भी उपस्थित नहीं हुए। 
 
इसके साथ ही न्यायाधीश ने मामला खारिज कर दिया। टेक्सास डिस्ट्रिक्ट अदालत में न्यायाधीश एंड्र्यू हनेन ने 22 अक्टूबर को मामले को समाप्त कर दिया। 'कश्मीर खालिस्तान रेफरेंडम फ्रंट' के अलावा अन्य 2 याचिकाकर्ताओं की पहचान नहीं हो सकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाईकोर्ट ने लगाई AIIMS की नर्स हड़ताल पर रोक