भूस्खलन के बाद चीन में लापता हुए 32 लोग

Webdunia
गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (10:39 IST)
बीजिंग। चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के एक गांव में तूफान के कारण हुए भूस्खलन के बाद से कम से कम 32 लोग लापता हैं। कल सुईचांग कांउटी के सुकुन गांव में तूफान मेगी की वजह आई भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 26 लोगों लापता हो गए थे, जबकि 15 लोगों को बचा लिया गया था।

 
मेगी इस साल आने वाला 17वां तूफान है। इससे फुजिआन प्रांत के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई और क्वांगझू शहर में जमीन धंस गई तथा 118 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की हवाएं चल रही थीं। इससे पहले इसने ताइवान में तबाही मचाई थी।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि काउंटी के 37 किलोमीटर के आसपास के इलाके में स्थित कई घर  तबाह हो गए और बह गए। शिन्हुआ के मुताबिक एक अन्य घटना में, वैंचेंग काउंटी के बाओफेंग गांव में कल रात हुए भूस्खलन के बाद कई घर तबाह हो गए। 
 
इस घटना के बाद से छह लोगों के लापता होने की खबर है। सुकुन गांव में घटनास्थल पर 400 से अधिक राहतकर्मी मौजूद हैं और झेजियांग के वाइस गवर्नर सुन जिंगमिआओ इस बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। तूफान के कारण हो रही भारी बारिश के चलते प्रांत में 18,000 से अधिक लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है।
 
झेजिआंग की पिंगयांग काउंटी में बाढ़ के कारण स्कूल एवं बिजली घर जलमग्न हो गए। इसके अलावा 1,70,000 की आबादी वाले शुइतोउ टाउनशिप में बिजली गुल हो गई। स्थानीय काउंटी शिक्षा ब्यूरो ने बताया कि काउंटी में स्कूल बंद हैं। मेगी की चपेट में आकर ताईवान में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 268 से ज्यादा लोग घायल हैं। (भाषा) 

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : आतिशी का सवाल, स्वाति मालीवाल का मेडिकल 3 दिन बाद क्यों?

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

अगला लेख