Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी विशेषज्ञ का दावा, यथास्थिति बनाए रखने के भारत के दीर्घकालिक प्रयासों का सम्मान नहीं करता चीन

हमें फॉलो करें अमेरिकी विशेषज्ञ का दावा, यथास्थिति बनाए रखने के भारत के दीर्घकालिक प्रयासों का सम्मान नहीं करता चीन
, शनिवार, 6 जून 2020 (10:45 IST)
वॉशिंगटन। दक्षिण एशिया के मामलों पर नजर रखने वाले एक शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि भारत और चीन की सीमा पर वर्तमान में जो हालात हैं, वे बताते हैं कि भारत के अपनी सीमाओं पर यथास्थिति बनाए रखने के दीर्घकालिक प्रयासों का चीन सम्मान नहीं करता है।
'कार्नेजी एंडावमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस' में सीनियर फैलो एशले टेलिस ने कहा कि अपनी निर्लज्ज हरकतों से बीजिंग ने नई दिल्ली को मजबूर किया है कि वह बाकी के एशिया के साथ मिलकर यह विचार करे कि चीन की 'फूट डालो और राज करो रणनीति' में आए नए बदलाव से किस तरह निपटना होगा। उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर वर्तमान में बने हालात बताते हैं कि दोनों देशों की विवादित सीमाओं पर यथास्थिति कायम रखने के भारत के दीर्घकालिक प्रयासों का चीन सम्मान नहीं करता।
टेलिस ने अपने हालिया शोधपत्र में कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत की आंतरिक गतिविधियों को उकसावे वाला बताते हुए उसने हिमालयी सीमा क्षेत्र के नए हिस्सों में अपना कब्जा करने की कोशिश की। ऐसे में यदि वर्तमान में जारी बातचीत के कोई खास परिणाम नहीं निकलते हैं तो भारत के सामने 2 मुश्किल विकल्प ही रहेंगे- या तो अपने नुकसान को कम से कम करने की कोशिश करे या फिर बल का इस्तेमाल करे।
 
उन्होंने कहा कि ऐसा करके उसने भारत को बाकी के एशिया के साथ मिलकर यह विचार करने पर मजबूर किया है कि चीन की 'फूट डालो, राज करो' की चाल में आए बदलाव से कैसे निपटा जाए, जो यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि चीन की ताकत बढ़ रही है।
 
टेलिस ने कहा कि पहले की तरह इस बार यह टकराव भौगोलिक रूप से स्थानीय और असतत नहीं था बल्कि हाल में जम्मू-कश्मीर के पूर्वी क्षेत्र में लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जो आमना-सामना हुआ है, वह कई स्थानों पर हुआ है, जो यह दिखाता है कि इस बारे में चीन में उच्च स्तर पर सोच-विचार हुआ और शीर्ष स्तर से ही सैन्य गतिविधियों को मंजूरी भी मिली।
 
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि चीन, भारत के दावे वाले क्षेत्रों में तब तक कब्जा जमाकर रख सकता है, जब तक कि चीन के सैनिकों को भारत वहां से बलपूर्वक निकाल नहीं देता या फिर चीन के प्रति जैसे को तैसा रुख अपनाकर विवादित क्षेत्र में उन अन्य स्थानों पर कब्जा नहीं जमाता, जहां पर वह रणनीतिक फायदे की स्थिति में है। उन्होंने माना कि इससे बड़े टकराव की आशंका पैदा होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आधारभूत सुविधाओं के बिना आखिर कैसे हो ऑनलाइन पढ़ाई?