चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा- 'युद्ध के लिए तैयार रहे चीनी सेना'

Webdunia
सोमवार, 31 जुलाई 2017 (09:28 IST)
डोकलाम पर चीन ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को इनर मंगोलिया के झूरिहे स्थित देश के सबसे बड़े सैन्य अड्डे में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 90वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया।  
 
इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन को हमला करने वाले सभी दुश्मन को हराने और विश्व शांति की रक्षा' के लिए पहले से कहीं ज्यादा मजबूत सेना की जरूरत है। हमारे वीर सशस्त्र बलों में हमलावर दुश्मनों को हराने और राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने का आत्मविश्वास और क्षमता है।
 
जिनपिंग ने इस मौके पर अपनी सेना से साफ साफ कहा कि वो जंग के लिए तैयार रहे। जितना ज्यादा हो सके खुद को मजबूत बनाए। इतना ही नहीं चीनी राष्ट्रपति ने युद्ध जैसी आपात स्थिति के लिए स्पेशल फोर्स बनाने की बात कही। मतलब साफ है चीन अपनी सैनिक ताकत बढ़ाने की बात कहकर एक तरह से भारत को जंग के लिए उकसा रहा है।
 
चीन का जूरहि सैन्य बेस करीब एक हजार वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला है जहां चीनी सेना ने अपना दम-खम दिखाया। इस परेड में चीन के 12 हजार सैनिक शामिल हुए। इसमें PLA के 36 फॉर्मेंशन्स ने हिस्सा लिया। इस परेड में चीन ने पहली पार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेसिट्क मिसाइल डीएफ-31एजी को भी शामिल किया।
 
एक अगस्त को चीनी सेना की 90वीं सालगिरह है और चीन इस मौके का इस्तेमाल भारत पर दबाव बनाने के लिए कर रहा है। पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के स्थापना दिवस से पहले चीन ने अपनी सैनिक ताकत की जो तस्वीरें जारी की हैं। पीएलए की स्थापना 1 अगस्त 1927 को तब की गई थी, जब माओ त्से तुंग के नेतृत्व में सत्तारूढ़ सीपीसी ने उनके राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन को आगे बढ़ाया था। यह उन दुर्लभ राष्ट्रीय सेनाओं में से एक है, जो चीनी सरकार की बजाय अब भी सीपीसी के नेतृत्व में काम करती है। इस परेड में करीब 12,000 जवानों ने हिस्सा लिया और 129 विमान तथा 571 उपकरणों का इस दौरान प्रदर्शन किया गया।
 
एशिया के सबसे बड़े ट्रेनिंग बेस पर अपनी सेना उतारकर चीन ने साफ कर दिया है कि उसकी मंशा क्या है। लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, टैंक और मिसाइल समेत चीन ने अपनी सैनिक ताकत की एक एक तस्वीर दुनिया के सामने रख दी है। पिछले कुछ सालों में ये चीन का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन है।
 
इससे पहले चीन के सैनिकों ने तिब्बत में जमकर मिलिट्री एक्सरसाइज की थी। चीन ने तिब्बत में अपने दो टैंक उतारकर भारत को डराने की कोशिश की थी। उसके बाद चीनी सेना ने सिक्किम बॉर्डर के पास तिब्बत में युद्धाभ्यास किया. जिसमें जमकर गोलाबारी की गई और अब चीन ने अपनी सेना की सबसे बड़ी ताकत दिखाकर अपना खतरनाक इरादा जाहिर कर दिया है।
 
यह परेड ऐसे समय में आयोजित की गई, जब सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम में भारत और चीनी सैनिकों के बीच 1 माह से गतिरोध चल रहा है। चीन डोकालाम के अलावा उत्तर कोरिया की स्थिति और अमेरिका द्वारा दक्षिण कोरिया में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) मिसाइल की तैनाती करने को लेकर भी चिंतित है। (एजेंसी)   
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख