Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके से थर्राया चीन, सरकार ने आपात कदम उठाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके से थर्राया चीन, सरकार ने आपात कदम उठाए
, सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (10:56 IST)
बीजिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन के शिचुआन प्रांत के क्युइंगबाइसिआंग जिले में सोमवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए आपात कदम उठाए हैं।
ALSO READ: क्यों आते हैं भूकंप...
चीनी भूकंप नेटवर्ट केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केंद्र 30.74 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 21 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए कुल 150 राहतकर्मी और 34 वाहन भेजे गए हैं।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने अथवा संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। जिनतांग काउंटी के निवासी जेहांग शुन ने शिन्हुआ को बताया कि भूकंप के झटके 10 से ज्यादा सेकंड के लिए महसूस हुए और मेरा पलंग हिल रहा था।
 
प्रांत की राजधानी के चेंगदू शहरी इलाके में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह स्थान भूकंप के केंद्र से 38 किलोमीटर दूर है। एक निवासी ने बताया कि भूकंप के बाद बहुत से लोग घरों के बाहर ही रहे और चेहरों पर मास्क लगाए हुए थे। कुछ लोगों ने कार के अंदर रजाई ओढ़कर रात बिताई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट सत्र में CAA पर हंगामे के आसार, राज्यसभा में विपक्ष ने दिया स्थगन नोटिस