स्पर्म डोनेशन और पार्टी लॉयल्टी का क्या संबंध ?

Webdunia
शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (14:24 IST)
पेइचिंग। भले ही आप कहें कि स्पर्म डोनेशन से पार्टी लॉयल्टी का क्या संबंध हो सकता है? संभवत: कोई नहीं। लेकिन चीन की कम्युनिष्ट पार्टी ऐसा नहीं मानती है और उसने एक अजीबोगरीब कानून लागू कर दिया है। इस कारण से चीन के सबसे बड़े स्पर्म बैंक ने यह नियम लागू भी कर दिया है।  
 
पेइचिंग के स्पर्म बैंक, पेकिंग यूनिवर्सिटी थर्ड हॉस्पिटल ने सभी स्पर्म डोनर्स के लिए एक शर्त रखी है कि वही लोग स्पर्म डोनेट कर पाएंगे, जिन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति निष्ठा और विश्वास होगा। इसके अलावा कुछ और शर्तें भी इस बैंक ने जारी की हैं।
 
समझा जाता है कि स्पर्म बैंक का यह फरमान कम्युनिस्ट पार्टी और उसके प्रमुख शी चिनफिंग को खुश करने के लिए जारी किया है। यह सरकारी आदेश उस स्पर्म डोनेशन अभियान का हिस्सा है जो स्पर्म बैंक ने बुधवार से शुरू किया है। स्पर्म बैंक द्वारा वीचैट पर एक नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें डोनर्स के लिए शर्तें बताई गई हैं। 
 
इसमें कहा गया है, 'डोनर को अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिए, कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व स्वीकार होना चाहिए। डोनर्स को पार्टी के कार्यों और उसके सिद्धांतों के प्रति निष्ठावान होना चाहिए। साथ ही, उसे किसी भी तरह की राजनीतिक समस्या से परे होना चाहिए। 
 
हालांकि बैंक इस आधार पर डोनर्स को कैसे सत्यापन करेगा, इस पर स्पर्म बैंक ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। लेकिन जब स्पर्म बैंक से पूछना गया कि क्या ये शर्तें सरकारी नीति का हिस्सा हैं, तो उस पर कोई जवाब नहीं मिला। चीन के नैशनल हैल्थ कमीशन के मुताबिक चीन में 23 स्पर्म बैंक हैं लेकिन वहां स्पर्म डोनर्स की भारी कमी है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख