युद्ध की कगार पर उत्तर कोरिया और अमेरिका, क्या बोला चीन...

Webdunia
शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (09:29 IST)
बीजिंग। चीन ने उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर कहा है कि दोनों पक्षों के बीच कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने कहा कि अगर युद्ध होता है तो कोई भी इसका विजेता नहीं होगा।
 
वैंग ने कहा कि हमें महसूस होता है कि किसी भी समय दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो सकता है। मुझे लगता है कि सभी संबंधित पक्षों को इस स्थिति के संबंध में अत्यधिक सतर्क रहना चाहिए। हम सभी पक्षों से एक-दूसरे को शब्दों या किसी कार्य से उत्तेजित न करने का आग्रह करते हैं। हमें डर है कि ऐसा न होने पर स्थिति इतनी बिगड़ जाएगी कि इसे संभालना मुश्किल हो जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि उत्तर कोरिया की समस्या से निपट लिया जाएगा। अगर चीन हमारा साथ देने का निर्णय करता है तो यह बहुत अच्छा होगा। अगर चीन साथ नहीं देता है तो हम अकेले ही उत्तर कोरिया से निपट लेंगे। 
 
अमेरिका की इस टिपण्णी के बाद उत्तर कोरिया ने भी शुक्रवार को चेतावनीभरे लहजे में कहा था कि अमेरिका की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का बेरहमी से जवाब दिया जाएगा।

प्योंगयांग में सैनिकों की परेड : उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के चलते बढ़ते तनाव के बीच शक्ति प्रदर्शन के लिए नेता किम जोंग-उन ने आज प्योंगयांग में देश के सैन्य बलों को एक स्थान पर एकत्र किया। उत्तर कोरिया की राजधानी की ओर परेड करने से पहले सैनिकों से भरे सैंकड़ों ट्रक ताएदोंग नदी के किनारे खड़े दिखे।
 
संयोगवश यह परेड किम के दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम द्वितीय-संग की 105वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई। इस दिन को उत्तर कोरिया में सूर्य दिवस के रूप में जाना जाता है। लेकिन इस परेड का उद्देश्य वाशिंगटन, सोल, तोक्यो और अन्य राजधानियों को अलग-थलग पड़े और परमाणु क्षमता से संपन्न उत्तर कोरिया के सैन्य बल का स्पष्ट संदेश देना भी था। (एजेंसियों)

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

दिल्ली का AQI गंभीर, हवा में सांस लेना मुश्किल, ग्रैप-3 प्रतिबंध लागू

ट्रंप ने रूस एवं यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, एशिया में भी लाएंगे शांति

LIVE: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार

बिरसा मुंडा की जयंती के सहारे आदिवासी वोटर्स की गोलबंदी में जुटी भाजपा?

Petrol Diesel Prices: घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलीं, जानें ताजा भाव

अगला लेख