Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन की चेतावनी, कारोबारी जंग से तबाही...

हमें फॉलो करें चीन की चेतावनी, कारोबारी जंग से तबाही...
बीजिंग , रविवार, 11 मार्च 2018 (10:26 IST)
बीजिंग। चीन ने कहा है वह कारोबारी जंग की शुरुआत नहीं करेगा, क्योंकि इससे बीजिंग और वॉशिंगटन समेत दुनिया के अन्य देशों में तबाही मच जाएगी।
 
चीन के वाणिज्य मंत्री ने जोंग शान ने कहा कि कारोबारी जंग एक तरह का अनर्थ है। चीन इसकी शुरुआत करने वाला पहला देश नहीं होगा और न ही वह इस तरह की किसी तबाही चाहता है।
 
उल्लेखनीय है कि चीन समेत दुनियाभर के प्रमुख देशों के विरोध के बाद भी अमेरिकी  राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस्पात पर 25 फीसदी और एल्‍युमीनियम पर 10 फीसदी आयात टैक्‍स लगाने से जुड़े फैसले पर पिछले सप्ताह हस्ताक्षर कर दिए। ट्रंप ने कहा कि ग्‍लोबल मार्केट में स्‍टील डम्‍प करने वाले देशों के खिलाफ कदम उठाना राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद अहम था।
 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि इस्पात और एल्‍युमीनियम आयात पर लगाए गए टैरिफ प्‍लान बिलकुल स्‍वीकार करने योग्‍य नहीं है। साथ ही उन्होंने इससे मुश्‍किलें पैदा होने की चेतावनी दे दी है। ट्रंप की इस योजना से कनाडा-अमेरिका दोनों की आर्थिक स्‍थिति पर महत्‍वपूर्ण और गंभीर असर होगा।
 
ट्रंप के इस फैसले से कनाडा, यूरोपियन यूनियन, ऑस्‍ट्रेलिया, मैक्‍सिको और चीन गुस्‍से में हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, 'संजीवनी बूटी' पर मिलकर काम करेंगे भारत, चीन और पाक