तंगहाल पाकिस्तान को चीन देगा 6 अरब डॉलर की मदद

Webdunia
शनिवार, 3 नवंबर 2018 (00:06 IST)
बीजिंग। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पहली चीन यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत के बाद समझा जाता है कि चीन पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर की सहायता उपलब्ध कराने पर सहमत हो गया है।
 
 
पाकिस्तान इस समय विदेशी मुद्रा की भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की ओर से उसे राहत पैकेज देने के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं। पाकिस्तान चाहता है कि मित्र देश उसकी मदद करें ताकि उसे आईएमएफ से कम से कम सहायता लेनी पड़े।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खान अपनी 4 दिन की पहली यात्रा पर शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचे। चीन के 'ग्रेट हॉल आफ पीपुल' में खान की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच अकेले में और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई।
 
जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान को चीन से 6 अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज मिलने की उम्मीद है। इसके साथ डेढ अरब डॉलर के ऋण की पेशकश और चीन- पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के लिए 3 अरब डॉलर का अतिरिक्त पैकेज दिया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज और निवेश दोनों 6 अरब डॉलर के पैकेज का हिस्सा होंगे। हालांकि इस रिपोर्ट को लेकर चीन की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। 
 
खान ने शी से कहा कि पाकिस्तान सरकार के समक्ष बहुत कठिन आर्थिक स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारा देश इस समय दो बड़े घाटे के साथ काफी कमजोर स्थिति से गुजर रहा है। पाकिस्तान को राजकोषीय और चालू खाते के घाटे का सामना करना पड़ रहा है। 
 
शी ने खान को आश्वासन देते हुए कहा कि चीन, पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को राजनयिक रूप से प्राथमिकता देता है। शी ने कहा कि चीन हमेशा से ही पाकिस्तान को अपनी राजनयिक प्राथमिकता में मानता है और पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, राष्ट्रीय स्वतंत्रता की सुरक्षा का समर्थन करता है। पाकिस्तान की नई सरकार द्वारा सामान्य ढंग से राजकाज चलाने और राष्ट्र निर्माण के प्रयासों का भी समर्थन करता है।
 
खान 5 नवंबर को शंघाई में आयोजित चीन के अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो में भी जाएंगे। पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्तमंत्री असद उमर, वाणिज्य एवं व्यापार मामलों के सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाऊद, रेलमंत्री शेख रशीद और अन्य भी यात्रा पर आए हैं।
 
खान की यात्रा ने यहां काफी दिलचस्पी पैदा की है, क्योंकि यह ऐसे समय हो रही है, जब वे अतीत में 50 अरब डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना की आलोचना कर चुके हैं और उनके कई मंत्री कर्ज को लेकर चिंता की वजह से परियोजना में कुछ कटौती की बात कह चुके हैं।
 
खान इससे पहले पिछले महीने सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे। रियाद से भी उन्हें 6 अरब डॉलर की सहायता का भरोसा मिला है। इसमें 3 अरब डॉलर की सहायता तेल आयात का बाद में भुगतान करने की मदद भी शामिल है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्यों आई लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ की दोस्ती में दरार, क्या होने वाला है गैंगवार, लीक Audio में कितनी सचाई

Israel-Iran Conflict : 40 मिनट तक ईरानी मिसाइलों का इजराइल में तांडव, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो, एविन जेल में तबाही

ईरान-इजराइल युद्ध से उज्जवला योजना पर मंडराया खतरा, अमेरिका की एंट्री से भारत की बढ़ी टेंशन

Robotaxi : रोबोटैक्सी टैक्सी, बिना ड्राइवर आपको घुमाएगी, एक राइड की कीमत सिर्फ 364 रुपए

भारत जाने वाले अपने नागरिकों को अमेरिका ने किया सतर्क, ट्रैवल एडवाइजरी, 10 राज्यों में न जाएं, आतंकवाद, बलात्कार को बताया कारण

सभी देखें

नवीनतम

Israel Iran War : ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर दागी मिसाइलें, कहा- ये हमारा बदला

शेख हसीना की भतीजी ने बांग्लादेश सरकार पर लगाया यह आरोप

भाजपा शासित राज्यों में दलित विरोधी घटनाएं आम हुईं : राहुल गांधी

राजा रघुवंशी हत्याकांड : इंदौर में फ्लैट मालिक गिरफ्तार, फरारी के बाद यहां ठहरी थी सोनम

जासूसी मामला : YouTuber ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

अगला लेख