संकट में चीन, भारत जा रही हैं कंपनियां

Webdunia
बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (12:32 IST)
चीन की अर्थव्यवस्था संकट में घिर रही है और देश की प्रमुख उत्पादक कंपनियां चीन की बजाय भारत में निवेश कर रही है। चीनी अर्थव्यवस्था को लेकर प्रमुख सरकारी दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने पार्टी और सरकार को चेतावनी दी है कि इससे जहां देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है,  वहीं देश की श्रम शक्ति पर छंटनी की तलवार लटकने लगी है।
 
चीन की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी हुवेई ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्या शुरू की, चीन की आधिकारिक मीडिया को चिंता होने लगी। ग्लोबल टाइम्स ने इस बात को लेकर चेताया है कि कंपनियां अपने कारखाने चीन से भारत शिफ्ट कर रही हैं, लिहाजा छंटनी की तलवार लटक सकती है।
 
समाचार पत्र ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि चीन की प्रोडक्शन चेन भारत में शिफ्ट हो रही है
इसलिए बीजिंग को इस बात पर चिंता होनी चाहिए। अगर चीनी कंपनियां भारत में कारखाने लगाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं और संसाधनों का प्रवाह चीन से भारत की ओर होने लगा है तो एशियाई दोनों दिग्गजों की आर्थिक प्रतिस्पर्धा नए मोड़ पर पहुंच गई है, जो चीन के लिए चिंता की बात है।
 
सरकारी मीडिया का कहना है कि ऐसे में बीजिंग को अपनी इंडस्ट्री चेन का विस्तार करना चाहिए वरन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आर्थिक परिवर्तनों के कारण देश के राजनीतिक फैसले न प्रभावित होने लगें। चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हुवेई स्मार्टफोन बनाने वाली उन कंपनियों की जमात में शामिल हो गई है, जो भारत जैसे सुविधानुकूल बाजार में प्रोडक्शन यूनिट शिफ्ट कर रही हैं। इसकी वजह से चीन में लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती है।
 
अपनी अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका के मद्दे नजर चीन ने भारत-पाक के बीच युद्ध की सी स्थिति में यह बात साफ करने की कोशिश की है कि जहां तक सुरक्षा और सहयोग की बात है तो चीन, पाकिस्तान की खातिर अपने हितों की कुर्बानी नहीं दे सकता है। इसलिए चीनी मीडिया ने एक सप्ताह में दो बार इस बात का खंडन किया कि दोनों देशों की लड़ाई में चीन हर हालत में पाकिस्तान का समर्थन जारी रखेगा। 
 
विशेष रूप से तब जबकि भारत के राजनीतिक फैसलों से पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित होगी, ऐसी हालत में चीन, पाकिस्तान का साथ देकर अपने उपर और अधिक बोझ नहीं लादना चाहेगा। विशेष रूप से सिंधु और इसकी सहायक ‍नदियों पर समझौते की समाप्त‍ि और पाक को भारत से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा समाप्त होने के चलते पाकिस्तान की बजाय भारत का साथ देने में ज्यादा लाभ नजर आने लगा है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख