G20 : कनाडाई PM ट्रूडो पर भड़क उठे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग, जानिए क्या है मामला...

Webdunia
बुधवार, 16 नवंबर 2022 (21:53 IST)
बाली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच बुधवार को बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत के दौरान तीखी नोकझोंक हुई। आपस में हुई इस बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें शी जिनपिंग जस्टिन ट्रूडो से मीडिया लीक के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे और इस पर आपत्ति जता रहे थे, लेकिन जिनपिंग की इस शिकायत का जवाब ट्रूडो ने सौम्य तरीके से दिया।

खबरों के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच मीडिया कैमरों के सामने बहस हो गई। जिनपिंग ने ट्रूडो से शिकायती लहजे में कहा कि आपसे जो बातचीत होती है, वो मीडिया में लीक क्यों हो जाती है?

दरअसल जिनपिंग कनाडा के प्रधानमंत्री से कहते हैं कि हमने जो कुछ भी चर्चा की है वह कागजों में लीक हो गई। यह सही नहीं है, क्योंकि इस तरह तो बातचीत नहीं हो सकती। आपको गंभीरता से पेश आना चाहिए। आपस में हुई इस बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जिनपिंग की इस शिकायत का जवाब ट्रूडो ने सौम्य तरीके से दिया।

वीडियो में कनाडा के प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना जाता है कि मुक्त, खुला और स्पष्ट संवाद था और दोनों देशों के बीच असहमति की बातें होंगी। ट्रूडो ने कहा, हम मदद करना जारी रखेंगे, रचनात्मक रूप से एकसाथ काम करेंगे, लेकिन ऐसी कई चीजें होंगी, जिन पर हम असहमत होंगे।

दरअसल, मंगलवार को समिट के पहले दिन ट्रूडो ने जिनपिंग से कहा था कि चीन उनके देश के चुनावों में दखलंदाजी की कोशिश कर रहा है। दोनों नेताओं के बीच हुई इस आपसी बातचीत को न्यूज एजेंसी ने जारी कर दिया। जिनपिंग को यह बात अखर गई और बुधवार को उन्होंने खुलेआम कैमरों के सामने इस नाराजगी का इजहार कर दिया। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, ब्रिक्स में बोले PM मोदी

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

अगला लेख