ईसाई धर्म में संत बनने की प्रक्रिया हुई आसान

Webdunia
वेटिकन। पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक ईसाई समुदाय में संत बनने के लिए सदियों पुरानी परंपरा में बदलाव की घोषणा की है। अब ऐसे व्यक्तियों को भी संत की उपाधि प्रदान की जा सकेगी, जिन्होंने दीन-दुखियों की सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। इस संबंध पोप की ओर से मंगलवार को आधिकारिक पत्र भी जारी हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि अभी संत बनने के लिए सेवा के साथ दो चमत्कार भी साबित करने होते थे, जिन्हें मान्यता मिलने के बाद ही संत की उपाधि मिलती थी। भारतरत्न मदर टेरेसा को संत की उपाधि प्रदान करने से पहले उनके दो चमत्कारों को मान्यता दी गई थी। तब पश्चिम बंगाल की मोनिका बेसरा ने दावा किया था कि मदर टेरेसा के फोटो की पूजा करने से उनका लाइलाज कैंसर ठीक हो गया था। इस चमत्कार को वेटिकन ने भी मान्यता दी  थी। हालांकि डॉक्टरों ने इसे सिरे से नकार दिया था। 
 
पोप की ताजा घोषणा के अनुसार अब संत बनने के लिए दो चमत्कार साबित करने की जरूरत नहीं होगी। अब ऐसे व्यक्तियों को भी संत की उपाधि प्रदान की जा सकेगी जिन्होंने ईसा मसीह के मार्ग पर चलते हुए दीन-दुखियों की सेवा में अपना जीवन कुर्बान कर दिया हो। 
 
इस घोषणा से पहले संत की उपाधि देने के लिए तीन श्रेणियां थीं। ईसाई समाज में सदियों पर पुरानी इस परंपरा में बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है। संत बनने के लिए इस नई प्रक्रिया के लिए 5 मानदंड भी बनाए गए हैं। इस तरह के व्यक्ति को ईसाई धर्म के अनुरूप स्वैच्छिक रूप से अपना जीवन समर्पित करना होगा। इस श्रेणी में अब उसे चमत्कार साबित की जरूरत नहीं होगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

मध्य प्रदेश में आज से 19 धार्मिक क्षेत्रों में नहीं बिकेगी शराब

अगला लेख