ईसाई धर्म में संत बनने की प्रक्रिया हुई आसान

Webdunia
वेटिकन। पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक ईसाई समुदाय में संत बनने के लिए सदियों पुरानी परंपरा में बदलाव की घोषणा की है। अब ऐसे व्यक्तियों को भी संत की उपाधि प्रदान की जा सकेगी, जिन्होंने दीन-दुखियों की सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। इस संबंध पोप की ओर से मंगलवार को आधिकारिक पत्र भी जारी हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि अभी संत बनने के लिए सेवा के साथ दो चमत्कार भी साबित करने होते थे, जिन्हें मान्यता मिलने के बाद ही संत की उपाधि मिलती थी। भारतरत्न मदर टेरेसा को संत की उपाधि प्रदान करने से पहले उनके दो चमत्कारों को मान्यता दी गई थी। तब पश्चिम बंगाल की मोनिका बेसरा ने दावा किया था कि मदर टेरेसा के फोटो की पूजा करने से उनका लाइलाज कैंसर ठीक हो गया था। इस चमत्कार को वेटिकन ने भी मान्यता दी  थी। हालांकि डॉक्टरों ने इसे सिरे से नकार दिया था। 
 
पोप की ताजा घोषणा के अनुसार अब संत बनने के लिए दो चमत्कार साबित करने की जरूरत नहीं होगी। अब ऐसे व्यक्तियों को भी संत की उपाधि प्रदान की जा सकेगी जिन्होंने ईसा मसीह के मार्ग पर चलते हुए दीन-दुखियों की सेवा में अपना जीवन कुर्बान कर दिया हो। 
 
इस घोषणा से पहले संत की उपाधि देने के लिए तीन श्रेणियां थीं। ईसाई समाज में सदियों पर पुरानी इस परंपरा में बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है। संत बनने के लिए इस नई प्रक्रिया के लिए 5 मानदंड भी बनाए गए हैं। इस तरह के व्यक्ति को ईसाई धर्म के अनुरूप स्वैच्छिक रूप से अपना जीवन समर्पित करना होगा। इस श्रेणी में अब उसे चमत्कार साबित की जरूरत नहीं होगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं

बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण

अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ इन मुद्दों पर चर्चा

तेजस्वी यादव ने किया दावा, महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस

इजराइली हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य लोग भी मारे गए

अगला लेख