कोल संयंत्रों के प्रदूषण से भारत में हर साल होती है 70 हजार लोगों की मौत : आईएमएफ

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2017 (16:50 IST)
वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड का कहना है कि भारत में हर साल 70 हजार लोगों की असमय मृत्यु कोल संयंत्रों से होने वाले प्रदूषण से होती है। 
 
लेगार्ड ने वैश्विक विकास से जुड़े विषयों पर अनुसंधान करने वाली संस्था 'सेंटर फार ग्लोबल डेवलपमेंट में 'बैक टू रियो द रोड टू ए सस्टेनेबल इकोनॉमिक फ्यूचर' विषय पर व्याख्यान देने के अवसर पर यह बात कही।
 
उन्होंने कहा कि सिर्फ जलवायु परिवर्तन से निबटने भर से पर्यावरण की समस्या खत्म नहीं होती। उन्होंने इस संदर्भ में भारत का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि वहां कोयला संयंत्रों के प्रदूषण से हर साल 70 हजार लोगों की असमय मृत्य हो जाती है क्योंकि पर्यावरण की समस्या आर्थिक और सामाजिक कारकों से भी गहरे जुड़ी हुई है, इसलिए पर्यावरण से जुड़ी समस्या का हल निकालने के प्रयासों में आर्थिक और सामाजिक समस्याओं के निराकरण के उपाय भी समाहित होने चाहिए।
 
सुश्री लेगार्ड ने कहा कि आईएमएफ कोई पर्यावरण संस्था नहीं है, लेकिन इसके बावजूद 'हम प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध देाहन की वजह से होने वाली अथाह मानवीय पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते। प्राकृतिक संसाधनों का अतार्किक इस्तेमाल पूरी मानव सभ्यता को विनाश के रास्ते पर ले जा रहा है। धरती का तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं। दुनिया के कई मुल्कों में गरीबों और अमीरों के बीच का अंतर गहराता जा रहा है, जिससे सामाजिक तनाव की अजीब स्थिति पैदा हो रही है।
 
सुश्री लेगार्ड ने कहा कि मौजूदा हालात में पर्यावरण के साथ ही आर्थिक संकट और सामाजिक असंतोष सभी लोगों खासकर दुनिया के गरीबों और संकटग्रस्त लेागों के लिए एक कड़वी सच्चाई बन चुका है। ऐसे में इन तीनों चुनौतियों से निबटने के लिए एक समग्र नीति बनाने की आवश्यकता है।
 
उन्होंने विश्व समुदाय से रियो में हुए पृथ्वी सम्मेलन की घोषणाओं का अनुसरण करने का अनुरोध करते हुए कहा कि रियो घोषणा में धरती को बचाने के लिए जिन प्रयासों के प्रति सबने मिलकर प्रतिबद्धता जताई थी, उस पर अमल करने का समय आ गया है। अब देरी करना ठीक नहीं होगा। (वार्ता)
 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख