Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने की बम हमले की निंदा, देशवासियों से एकजुट होने को कहा

हमें फॉलो करें श्रीलंका के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने की बम हमले की निंदा, देशवासियों से एकजुट होने को कहा
, रविवार, 21 अप्रैल 2019 (15:17 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा अन्य नेताओं ने देश में रविवार को गिरजाघरों और होटलों में हुए सिलसिलेवार बम हमलों की तीखी निंदा करते हुए लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने इस जघन्य घटना को अंजाम देने वालों को न्याय के कठघरे में लाने का प्रण लिया। इन बम विस्फोटों में 150 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
 
राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने धार्मिक स्थलों तथा अन्य नागरिक स्थानों पर जानलेवा हमलों पर गहरा दु:ख और निराशा व्यक्त की है। राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने इस षड्यंत्र के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बेहद कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि सरकार के तौर पर सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, वहीं प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हमले की निंदा करते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि स्थिति को काबू में करने के लिए सरकार तत्काल कदम उठा रही है।
 
उन्होंने कहा कि आज हमारे लोगों पर हुए कायराना हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैं संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के सभी लोगों से एकजुट और मजबूत बने रहने की अपील करता हूं। कृपया अपुष्ट रिपोर्टों तथा आकलनों को फैलाने से बचें। सरकार स्थिति को काबू में करने के लिए तत्काल कदम उठा रही है।
 
विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना के पीछे जिसका भी हाथ है उससे तत्काल कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी बोले, पाकिस्तान अगर हमारा पायलट नहीं लौटाता तो वह कत्ल की रात होती