चेतावनी! टेक्सास में चारों तरफ बम बिछे हैं... (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (14:04 IST)
डलास। अमेरिका के डलास में विरोध प्रदर्शन के दौरान दो स्नाइपरों ने पुलिसवालों पर गोलियां चलाईं जिसमें पांच अफसर मारे गए और सात घायल हो गए हैं। तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें एक महिला भी है, वहीं एक संदिग्ध ने मध्यस्थता करने वाले को चेतावनी दी है कि टेक्सास में चारों तरफ 'बम' बिछे हैं। फिलहाल गराज में छिपे एक संदिग्ध और पुलिस के बीच बातचीत जारी है। 
 
बुधवार को सेंट पॉल में हुई एक घटना में फिलांडो कैस्टिल नाम के एक व्यक्ति की पुलिस की गोलियों से मौत हो गई थी। फिलांडो कैस्टिल नाम का यह शख्स कार में एक महिला और बच्चे के साथ था जब पुलिस ने उस पर गोलियां चलाईं। इससे जुड़ा एक फेसबुक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसे देखने के बाद इसे एक नस्लीय घटना बताया गया और इसी के विरोध में डलास में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
यही नहीं, मंगलवार को लुइज़ियाना के बैटन रूज़ शहर में एक अन्य काले व्यक्ति आल्टन स्टर्लिंग की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी। डलास में हो रहा प्रदर्शन पुलिस की इसी नस्लभेदी कार्रवार्अ के खिलाफ था।
अगले पन्ने पर, अंत जल्दी आने वाला है...
 
 
 

पुलिस प्रमुख के मुताबिक 'जिस संदिग्ध से हम बातचीत कर रहे हैं वह पिछले 45 मिनट से गोलियां बरसा रहा है और उसने हमारे मध्यस्थता करने वाले आदमी से कहा है कि अंत जल्द ही आने वाला है और वह हमें से कई और लोगों को मारने वाला है यानि कानून के लोगों को। और यह भी कि गैराज और बाहर इलाके में चारों तरफ बम बिछे हुए हैं।' इसके आगे पुलिस ने कहा कि 'इसलिए हम बहुत ही सावधानी से रणनीति तैयार कर रहे हैं ताकि डलास के नागरिकों को नुकसान न पहुंचे और हम आगे बात कर पाएं।'
खबरों के मुताबिक घायल अफसरों में से तीन की हालत बहुत गंभीर है। स्नाइपरों ने किसी 'ऊंची जगह' से गोली चलाई है और यह उस प्रदर्शन के दौरान हुआ जो पुलिस की हालिया जानलेवा कार्रवाई के विरोध में किया जा रहा था। गुरुवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर गोलियां चलनी शुरू हुईं। लाइव टीवी वीडियो में देखा गया कि किस तरह प्रदर्शनकारी सड़क पर मार्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे तब अचानक गोलियों की आवाज़ें आने लगी और लोग भागने लगे।
अगले पन्ने पर, तीन संदिग्ध गिरफ्तार...
 
 
पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें से एक महिला है। इससे पहले डलास पुलिस विभाग ने एक संदिग्ध की तस्वीर ट्विटर पर शेयर भी की थी। बाद में पुलिस ने जानकारी दी कि जिस व्यक्ति की तस्वीर ट्वीट की गई थी, वह खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया है। हालांकि गिरफ्तार संदिग्ध के भाई का कहना है कि उसके भाई का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
अगले पन्ने पर, ओबामा ने बताया अनुचित कार्रवाई... 
 
 

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पुलिस की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा है कि इस हफ्ते पुलिस द्वारा अश्वेत व्यक्ति पर घातक गोलीबारी व्यापक नस्ली भेदभाव की सूचक है और सभी अमेरिकियों को इस तरह की घिनौनी घटनाओं से तकलीफ होनी चाहिए। 
ओबामा ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा 'श्वेत लोगों के मुकाबले अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के साथ बल प्रयोग करने की आशंका 30 प्रतिशत ज्यादा होती है। बल प्रयोग के बाद अफ्रीकी-अमेरिकी और हिस्पानवी लोगों की तलाशी लिए जाने की आशंका तीन गुना ज्यादा होती है।'
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

जल संकट को लेकर मूडीज की चेतावनी, भारत की साख के लिए बताया खतरा

मिजोरम में फर्जी शिक्षकों के कारण खतरे में बच्चों का भविष्य

live : स्पीकर चुनाव से पहले ममता नाराज, क्या संसद में देंगी कांग्रेस का साथ?

कोडिकुनिल सुरेश का है हंसमुख और सौम्य स्वभाव, देंगे बिरला को चुनौती

जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह सांसद के रूप में नहीं ले सके शपथ

अगला लेख