पाकिस्तान में छाया अंधेरा, लाहौर-कराची समेत कई शहरों में बिजली गुल

Webdunia
सोमवार, 23 जनवरी 2023 (11:37 IST)
पाकिस्तान भीषण आर्थिक संकट में फंसा हुआ है और देश पहले से ही आटा और दाल संकट का सामना कर रहा है। तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तानी नागरिक अब बिजली संकट का भी सामना कर रहे हैं। इस बीच सोमवार सुबह लाहौर-कराची समेत पाकिस्‍तान के कई शहरों में बिजली गुल हो गई। 3 महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब किसी देश में बिजली गुल हुई है।

खबरों के अनुसार, पाकिस्तान में भीषण आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे नागरिकों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस बीच देश में सोमवार सुबह बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार सुबह नेशनल ग्रिड की फ्रीक्वेंसी कम होने के बाद से देशभर में बिजली सप्लाई ठप हो गई है।

पाकिस्तान के बिजली मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि ईंधन की लागत बचाने के लिए आर्थिक उपाय के रूप में रात में बिजली उत्पादन इकाइयों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाता है। खुर्रम ने कहा, आज सुबह साढ़े 7 बजे देश के दक्षिणी हिस्से में जमशोरो और दादू के बीच फ्रीक्वेंली फ्लक्चवेशन की खबर मिली। वोल्टेज में उतार-चढ़ाव आया और सिस्टम एक-एक करके बंद हो गए।

इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी यानी इस्को के अनुसार, 117 ग्रिड स्टेशनों को बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। बिजली आपूर्ति कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि रीजन कंट्रोल सेंटर की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, इस्को प्रबंधन संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।

3 महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब किसी देश में बिजली गुल हुई है। सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्‍तान के अलग-अलग इलाकों की तस्वीरें साझा कर रहे हैं और अपना दर्द बयां कर रहे हैं कि बिजली संकट से उनकी स्थिति कितनी खराब हो गई है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख