Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Haiti में शक्तिशाली भूकंप ने मचाई तबाही, 1,297 लोगों की मौत, 5700 से ज्यादा घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Haiti में शक्तिशाली भूकंप ने मचाई तबाही, 1,297 लोगों की मौत, 5700 से ज्यादा घायल
, सोमवार, 16 अगस्त 2021 (09:19 IST)
पोर्ट-ओ-प्रिंस। हैती में शनिवार की सुबह आए भूकंप के जबरदस्त झटकों के कारण कम से कम 1,297 लोगों की मौत हो गई। देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को अपडेटेड वक्तव्य में इस आशय की जानकारी दी।
 
एजेंसी ने मौतों का एक सांख्यिकीय विश्लेषण पोस्ट किया। इसमें कहा गया है कि सूद (क्षेत्र) में 1,054 मौतें, ग्रैंड'एन्स (क्षेत्र) में 119, निप्प्स (क्षेत्र) में 122 और नॉर्ड-ऑएस्ट (क्षेत्र) में दो मौतें दर्ज की गई हैं।
 
एजेंसी के मुताबिक घायलों की संख्या दोगुनी से अधिक 5,700 से अधिक है। इससे पहले एजेंसी ने शनिवार को बताया था कि भूकंप के कारण 724 लोगों की मौत हुई है तथा 2,800 से अधिक लोग घायल हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पैलेस पर तालिबान का कब्जा, हालातों पर UNSC ने बुलाई बैठक