Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सर्वे में सामने आई डराने वाली सचाई, विकसित देशों में कैंसर बन रहा है मौत का सबसे बड़ा कारण

हमें फॉलो करें सर्वे में सामने आई डराने वाली सचाई, विकसित देशों में कैंसर बन रहा है मौत का सबसे बड़ा कारण
, बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (15:04 IST)
पेरिस। वैश्विक स्तर पर किए गए दो सर्वेक्षणों में यह तथ्य सामने आया है कि विकसित देशों में मौत का सबसे बड़ा कारण कैंसर बन गया है। दशकभर पुराने दो सर्वेक्षणों के अनुसार इन देशों में मौत का सबसे बड़ा कारण पहले हृदय संबंधी बीमारियां थीं लेकिन अब कैंसर सबसे बड़ा कारण बन गया है। स्वास्थ्य संबंधी रुख को लेकर वैश्विक स्तर पर सर्वे में यह बात सामने आई है।
 
सर्वे व आंकड़ों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मध्यम उम्र के वयस्कों में मौत का सबसे बड़ा कारण अब भी हृदय संबंधी बीमारियां हैं। हृदय संबंधी बीमारियों के कारण विश्वभर में 40 प्रतिशत से अधिक मौत होती हैं। अनुमान कि वर्ष 2017 में इन बीमारियों से करीब 1 करोड़ 77 लाख लोगों की मौत हुई।
 
चिकित्सकीय पत्रिका 'द लांसेट' में प्रकाशित 2 अध्ययनों के अनुसार विकसित देशों में हृदय संबंधी बीमारियों से नहीं, बल्कि कैंसर से सर्वाधिक लोगों की मौत हो रही है। क्यूबेक स्थित लावाल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर गिल्स डेगानिस ने बताया कि अधिक आय वाले देशों में हृदय संबंधी बीमारियां मौत का सबसे बड़ा कारण नहीं हैं।
 
डेगानिस के अनुसार हृदय संबंधी बीमारियों की दर वैश्विक स्तर पर गिर रही है यानी कुछ ही दशकों में कैंसर दुनियाभर में मौत का सबसे बड़ा कारण बन जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी ने इस साउथ सुपरस्टार से चुराया ट्रैफिक रूल्स कड़े करने का आइडिया, वीडियो VIRAL