Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निमिषा प्रिया को लेकर मृतक के भाई ने तीसरी बार लगाई याचिका, कहा- माफी हरगिज नहीं, तुरंत दो फांसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kerala

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 11 अगस्त 2025 (10:40 IST)
केरल की नर्स निमिषा प्रिया  जिस शख्स की हत्या के जुर्म में यमन की जेल में कैद है, उस मृतक के भाई ने तीसरी बार याचिका  दायर कर निमिषा प्रिया को फांसी देने की मांग की है। मृतक तलाल अब्दो महदी के भाई अब्दुल फत्ताह महदी  ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि उसने निचली अदालत द्वारा निमिषा को दी गई सजा के तुरंत क्रियान्वयन की मांग को लेकर यमन के डिप्टी अटॉर्नी जनरल (एजी) से तीसरी बार आवेदन दिया है और उनसे मुलाकात की है।

फत्ताह ने डिप्टी अटॉर्नी जनरल को लिखा एक पत्र भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिस पर कथित तौर पर तलाल के उत्तराधिकारियों के हस्ताक्षर हैं। इस पत्र में तलाल की हत्या को यमन के इतिहास में अभूतपूर्व बताया गया है और निमिषा प्रिया को तत्काल सजा देने की मांग की गई है।

बता दें कि निमिषा प्रिया को फांसी देने की तारीख पहले 16 जुलाई मुकर्रर की गई थी लेकिन बाद में राजनयिक और धार्मिक नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उसे स्थगित कर दिया गया है। केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेंगोडे की रहने वाली 38 वर्षीय नर्स मिनिषा प्रिया को जुलाई 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या का दोषी ठहराया गया है। निमिषा ने कथित तौर पर अपने पासपोर्ट को वापस पाने के लिए महदी को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

सना की एक जेल में बंद है निमिषा : साल 2020 में, एक यमनी अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी। वह वर्तमान में यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है, जो ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नियंत्रण में है। इस मामले में पीड़ित परिवार ब्लड मनी (मुआवजा) लेने से भी इनकार कर चुका है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में हुआ बदलाव, जानें आपके नगर में क्या हैं कीमतें