आदमखोर कवि, गर्लफ्रेंड को मारकर खा गया दिमाग

Webdunia
शनिवार, 11 नवंबर 2017 (17:09 IST)
मॉस्को। इक्कीस वर्षीय दिमित्री ल्यूशिन एक कवि है लेकिन उस पर आरोप है कि उसने अपनी 45 वर्षीय गर्लफ्रेंड ओल्गा बी की हत्या कर दी और उसका दिमाग निकालकर खा गया। उसके मित्रों का कहना था कि गिरफ्तारी से पहले दिमित्री को एक असाधारण और उत्कृष्ट कवि के तौर पर जाना जाता था। 
 
मेल ऑनलाइन के लिए मॉस्को से विल स्टुअर्ट लिखते हैं कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है  और उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। उसका कहना है कि उसने शराब की बोतल के कम से कम 25 वारकर महिला की हत्या कर दी। साथ ही, प्रत्य‍क्षदर्शियों का कहना है कि उसने एक गंड़ासे की मदद से ओल्गा का भेजा खोल दिया और उसके एक हिस्से को तलकर खा गया। इतना ही नहीं, उसने महिला का खून एक ग्लास में भरकर भी पिया।
   
कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। 21 साल के आरोपी को पुलिस ने पिछले गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मार्च में अपनी 45 साल की गर्लफ्रेंड, ओल्गा बी की हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी कवि ने बताया कि इंटरनेशनल वीमेंस डे-8 मार्च- को हमने अपने अपार्टमेंट में डेट प्लान की थी। 
 
कुछ देर तक सब सामान्य था लेकिन फिर किसी बात पर हम दोनों में झगड़ा हो गया। मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे काफी लड़ने लगी तब मुझे भी गुस्सा आ गया। मैंने उसके सिर पर वाइन की बोतल दे मारी। फिर टेबल पर रखे गंड़ासे से उसका गला काट दिया।
 
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसने बाद में गंड़ासे से गर्लफ्रेंड का सिर फोड़ दिया और फिर दिमाग निकाल लिया। गर्लफ्रेंड के दिमाग के उसने टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें खाने के साथ खाता था। दिमित्री रूसी सेना में भी रह चुका है। पुलिस के मुताबिक, वाल्दाई के दिमित्री ने लाश को ठिकाने लगा दिया था लेकिन बाद में ऐसे कई मामले सामने पर उससे पूछताछ की गई। 
 
इस कारण से कुछ लड़कियों और महिलाओं की गुमशुदगी की जांच के दौरान पुलिस आरोपी तक पहुंची। इन महिलाओं में आरोपी की गर्लफ्रेंड भी शामिल थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को उसकी कविता के लिए 2016 में रूस की राइटर यूनियन ने सम्मानित भी किया था। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल भी कराया है, जिसमें उसे पूरी तरह फिट बताया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि रूस में पहले भी मानव मांसभक्षण (कैनेबिलिज्म) के मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना से पहले पुलिस ने क्रासनोदर सिटी से 35 साल के दिमित्री बाकेशेव और उसकी 42 साल की पत्नी नतालिया को गिरफ्तार किया था। दोनों आदमखोर थे। 
 
पुलिस का कहना है कि दोनों ने 1999 से अब तक 30 लोगों की हत्याएं की और उनका मांस पकाकर खा गए। यही नहीं, इन लोगों ने इंसानी मीट का अचार तक बना रखा था। पुलिस ने इनके घर से आठ लोगों के शरीर के हिस्से बरामद किए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख