ट्रंप ने वॉशिंगटन प्राइमरी जीता, नामांकन से एक कदम दूर

Webdunia
बुधवार, 25 मई 2016 (19:29 IST)
ओलंपिया (अमेरिका)। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वॉशिंगटन प्राइमरी आसानी से जीत ली और अब वे राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन हासिल करने से महज एक कदम दूर हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवंबर में होगा जिसमें ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन से होने की संभावना है।
हालांकि न्यू मैक्सिको में अल्बुकर्क में ट्रंप के एक कार्यक्रम स्थल पर ट्रंप विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने की भी खबर है। वॉशिंगटन में डेमोक्रेटिक प्राइमरी भी हुई जिसे हिलेरी ने जीता। वैसे उसका परिणाम निरर्थक है, क्योंकि डेमोक्रेटों ने 26 मार्च के कॉकस में अपने डेलीगेट आवंटित करने का फैसला किया था, जहां वर्मोंट सीनेटर बर्नी सैंडर्स सभी 39 काउंटी जीते थे।
 
वॉशिंगटन राज्य में ट्रंप को कुल मतों के 76.2 प्रतिशत वोट मिले जिसके साथ वे नामांकन के करीब पहुंच गए। वॉशिंगटन में रिपब्लिकनों को क्लीवलैंड के नेशनल कन्वेंशन के लिए 44 डेलीगेटों को आवंटित करना था। 
 
ट्रंप को कम से कम 27 डेलीगेटों का समर्थन मिला, जो नामांकन हासिल करने के लिए जरूरी संख्या से 41 कम है। इस प्राइमरी में ट्रंप को 76 फीसदी वोट मिले। टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज और ओहियो के गवर्नर जॉन कासिच के खाते में 10-10 प्रतिशत मत गए। सेवानिवृत्त न्यूरो सर्जन बेन कार्सन को 4 प्रतिशत मत मिले।
 
वॉशिंगटन में ट्रंप को नामांकन हेतु पर्याप्त डेलीगेट नहीं मिले, लेकिन इसके नतीजे ने उन्हें नामांकन के करीब पहुंचा दिया है। 7 जून को कैलीफोर्निया, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, मोंटाना और साउथ डाकोटा में होने वाले अहम मुकाबले से उनका नामांकन सुनिश्चित हो जाने की संभावना है। 
 
बड़े समाचार चैनलों द्वारा राज्य में ट्रंप की जीत की संभावना जताए जाने के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि धन्यवाद वॉशिंगटन। इस बीच, न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में ट्रंप की रैली के आयोजन स्थल के बाहर ट्रंप विरोधी प्रदर्शनकारियों तथा पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं।
 
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया, आगजनी की और शहर के सम्मेलन केंद्र पर पथराव किया जिससे इसका एक दरवाजा टूट गया। प्रदर्शनकारियों ने रीयल एस्टेट के बड़े कारोबारी के भाषण में कई बार बाधा डाली। दंगारोधी अधिकारियों तथा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सम्मेलन केंद्र से भगा दिया।
 
अल्बुकर्क पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि झड़प में घायल हुए कई अधिकारियों का इलाज चल रहा है। कम से कम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। व्हाइट हाउस के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में ट्रंप एकमात्र उम्मीदवार बचे हैं। इस साल के शुरू में प्राइमरी चुनाव शुरू होने के समय पार्टी के 17 लोग उम्मीदवारी की दौड़ में थे।
 
दूसरी तरफ, व्हाइट हाउस के लिए डेमोक्रेटिक दौड़ में प्राइमरी शुरू होने के समय 3 उम्मीदवार थे और यह दौड़ अब भी खुली है। 
 
हालांकि 68 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन के डेलीगेट के मामले में बढ़त होने की वजह से राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी हासिल कर लेने की संभावना है, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने प्राइमरी चुनावों में अंतिम वोट पड़ने तक दौड़ से हटने से इंकार कर दिया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, दिग्विजय के भाई को कांग्रेस का नोटिस

योगी आदित्यनाथ बोले, पाकिस्तानियों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस की ताकत क्या है?

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ, पाकिस्तान में घुसकर मारा, रावलपिंडी तक भारतीय सेना की धमक

Operation Sindoor को लेकर वायुसेना का बड़ा बयान, लक्ष्य हासिल, ऑपरेशन अभी जारी

भाजपा ने मोदी को सराहा, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग किया

अगला लेख