चुनाव में रूसी हैकिंग पर अमेरिका ने जारी की विस्तृत रिपोर्ट

Webdunia
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (12:14 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राजनीतिक साइटों और ई-मेल खातों की हैकिंग करके देश के राष्ट्रपति चुनाव में दखलअंदाजी करने के रूसी प्रयासों पर अब तक की सबसे विस्तृत रिपोर्ट अमेरिका ने जारी कर दी है।

 
कुल 13 पन्नों की इस रिपोर्ट में आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय और एफबीआई का संयुक्त विश्लेषण है। यह किसी एक देश या उससे जुड़े लोगों द्वारा अंजाम दी गई दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधि से जुड़ी अपनी तरह की पहली रिपोर्ट है।
 
यह भी पहली बार है, जब अमेरिका ने डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी में की गई घुसपैठ को आधिकारिक और विशेष तौर पर रूसी असैन्य एवं सैन्य खुफिया सेवाओं यानी एफएसबी और जीआरयू के हैकरों से जोड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया कि खुफिया सेवाएं अमेरिकी सरकार और उसके नागरिकों को निशाना बनाकर अंजाम दी गई साइबर गतिविधियों के जारी अभियान में संलिप्त थीं।
 
इसमें कहा गया कि कुछ मामलों में रूसी खुफिया सेवाओं के लोगों ने तीसरे पक्ष के रूप में फर्जी ऑनलाइन चेहरों के पीछे छिपकर काम को अंजाम दिया ताकि हमले के असल स्रोत के बारे में गलतफहमी पैदा की जा सके। गर्मियों में डेमोक्रेट सदस्यों के जो ई-मेल चोरी हुए थे, उन्हें गुचिफर 2.0 नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन डाला था। 
 
अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि यह रूस से जुड़ा था। हिलेरी क्लिंटन के प्रति पक्षपात दिखाने वाले इन दस्तावेजों को लेकर उपजे रोष के कारण डीएनसी अध्यक्ष डेबी वाशरमैन शुल्त्ज को इस्तीफा देना पड़ा था।
 
अमेरिका ने यह विस्तृत रिपोर्ट एक ऐसे समय पर जारी की है, जब राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जीआरयू और एफएसबी, जीआरयू के नेतृत्व और जीआयू को सहयोग देने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। ये हालिया प्रतिबंध संवेदनशील ढांचों पर साइबर हमलों और व्यावसायिक जासूसी से निपटने के लिए वर्ष 2015 में लाए गए विधायी आदेश का पहला प्रशासनिक इस्तेमाल हैं।
 
चूंकि चुनावी तंत्र को संवेदनशील अवसंरचना नहीं माना जाता इसलिए ओबामा ने गुरुवार को इस आदेश में संशोधन कर दिया। इसके पीछे का उद्देश्य यह था कि चुनावी प्रक्रियाओं या संस्थानों में दखलअंदाजी करने या उन्हें कमजोर करने वालों पर प्रतिबंध लगाया जा सके।
 
डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने से कुछ सप्ताह पहले रूस के खिलाफ की गई इस प्रतिरोधी कार्रवाई ने कई माह की उस राजनीतिक माथापच्ची पर विराम लगा दिया है जिसमें मॉस्को के हस्तक्षेप का जवाब देने और उसके तरीके पर विचार चल रहा था।
 
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने निष्कर्ष निकाला कि रूस का लक्ष्य ट्रंप को जिताना था, हालांकि ट्रंप ने इस बात को बकवास बताकर खारिज किया है। ट्रंप ने कहा कि वे अगले सप्ताह गुरुवार को खुफिया समुदाय के नेताओं से मुलाकात करेंगे ताकि मौजूदा स्थिति की जानकारी ली जा सके।
 
रिपोर्ट में साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउडस्ट्राइक की ओर से पहले ही उजागर की जा चुकी जानकारी की पुष्टि से इतर कुछ नहीं है। इस कंपनी को डीएनसी की हैकिंग की जांच के लिए तैनात किया गया था।
 
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से मिलेंगे ट्रंप : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को रूस के खिलाफ कुछ राजनयिक और आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की थी। ये प्रतिबंध उस हैकिंग को लेकर लगाए गए थे, जो अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार नवंबर में हुए चुनाव को प्रभावित करने के लिए की गई थी। 
 
ट्रंप लंबे समय से इन आरोपों को डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति की ओर से रिपब्लिकन जीत को गौण करने का एक प्रयास कहते रहे हैं लेकिन ट्रंप का यह प्रतिरोधी रुख उनकी अपनी पार्टी में बढ़ते विरोध के विपरीत जा रहा है, हालांकि ट्रंप पहले ही चुनाव संबंधी खुफिया जानकारी हासिल कर चुके हैं और सार्वजनिक तौर पर भी पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। ऐसे में उनका खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से मिलने का यह संकल्प उन्हें अपने रुख को नरम दिखाने का एक अवसर भी प्रदान कर सकता है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

कूनो से गायब चीता श्योपुर शहर की सड़कों पर दौड़ता दिखाई दिया, वीडियो वायरल

आंबेडकर विवाद के बीच NDA की बैठक, जानिए किस मुद्दे को लेकर दलों के बीच मंथन

Pilibhit encounter : NIA- ATS सहित कई एजेंसियां जांच में जुटीं, आतंकियों के मददगारों की तलाश

Azerbaijan : हवा में आग का गोला बना प्लेन, 42 की मौत, 25 लोग जिंदा बचे, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

अजय माकन ने केजरीवाल को बताया एंटी नेशनल, कहा AAP के साथ गठबंधन कांग्रेस की भूल

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, बर्फबारी और बारिश से ठंड बढ़ी

LIVE: जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक, उड़ानों पर पड़ा असर, यात्री परेशान

अखाड़ा परिषद के रवीन्द्र पुरी बोले, महाकुंभ में आया पन्नू तो मार मारकर भगाया जाएगा

अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 17 लोगों को किया गया गिरफ्तार

देशभर में क्रिसमस की धूम, रोशनी से जगमगाए चर्च, नाद और कैरोल के गायन के साथ प्रार्थना सभा

अगला लेख