उत्तर कोरिया ने बढ़ाई ट्रंप की चिंता, चीन को की यह पेशकश...

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (10:40 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बहुत अच्छे समीकरण हैं। साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया की धमकी से निपटने में चीन द्वारा मदद करने की स्थिति में उसे अच्छे कारोबारी समझौते करने की पेशकश की और आश्वासन दिया कि अमेरिका चीन को जानबूझकर अपनी मुद्रा विनिमय दर बढ़ाने वाले देश का दर्जा नहीं देगा।
 
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बुधवार को नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टनबर्ग के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राष्ट्रपति शी अच्छी चीजें करना चाहते हैं। हमारे बीच बहुत बढ़िया संबंध हैं। मुझे लगता है कि हमारे बीच अच्छे समीकरण है। मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया के मामले में वे हमारी मदद करना चाहते हैं। हमने कारोबार के संबंध में बातें कीं। हमने बहुत सी चीजों के बारे में बात की। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसार्ट में दो दिन गुजारे और एक दिन पहले उनसे फोन पर भी बात की है। ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति के साथ हाल ही में फोन पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि मैंने कहा कि जिस तरह से आप एक अच्छा कारोबारी समझौता करने जा रहे हैं, वह उत्तर कोरिया के मामले में हमारी सहायता करेगा अन्यथा हम इसे सिर्फ अकेले ही करने जा रहे हैं। 
 
उन्होंने चीन को आगाह करते हुए कहा कि यह भी ठीक रहेगा, लेकिन यदि चीन बाद में उत्तर कोरिया के मामले में मदद नहीं करने का निर्णय करता है तो इसे अकेले करने का मतलब इसे अन्य देशों के साथ मिलकर करना है। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका को परमाणु युद्ध की धमकी दी है।
 
ट्रंप ने कहा कि वे शी से बहुत प्रभावित हैं तथा मुझे लगता है कि वे अच्छी तरह से समझ गए हैं और मुझे लगता है कि वे मदद करना चाहते हैं। हमें देखना है कि वे ऐसा करते हैं या नहीं? अमेरिकी राष्ट्रपति ने 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' को दिए साक्षात्कार में कहा था कि अमेरिका को सभी देशों से जबरदस्त व्यापार घाटा हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा व्यापारिक घाटा चीन के साथ हुआ। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

क्या निमिषा प्रिया की बच पाएगी जान? अब सब तलाल का परिवार पर निर्भर

200 करोड़ से ज्‍यादा की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, इस तरह बनाया अमीर व्‍यापारियों को निशाना

PM मोदी ने भाजपा को बंगाली अस्मिता का एकमात्र रक्षक बताया, टीएमसी पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे, राज ठाकरे का पलटवार

चीन ने फिलिपीन में पढ़ रहे अपने नागरिकों को दी सुरक्षा चेतावनी

अगला लेख