अब ट्रम्प के निशाने पर भारत, लगाया आरोप...

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2017 (12:56 IST)
रूस और चीन के बाद अब भारत भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर है। दरअसल, ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर प्रदूषण, गंदगी फैलाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया में आयोजित रैली में पेरिस क्लाइमेट समझौते को एक तरफा बताया और कहा कि इसके तहत अमेरिका खरबों डॉलर दे रहा है, जबकि रूस, चीन और भारत जैसे प्रदूषण फैलाने वाले 'कुछ नहीं' दे रहे हैं। ट्रंप ने इन देशों को गंदगी फैलाने वाला बताया है।
 
ट्रंप ने कहा कि समझौते को लेकर वह अगले दो हफ्तों में 'बड़ा फैसला' लेंगे। रैली में उन्होंने वैश्विक पर्यावरण को लेकर हुई इस क्लाइमेट डील को 'एकतरफा' बताया और कहा कि इसके तहत पैसों का भुगतान करने के लिए अमेरिका को 'गलत तरीके' से निशाना बनाया जा रहा है, जबकि प्रदूषण फैलाने वाले रूस, चीन और भारत जैसे बड़े देश कुछ भी योगदान नहीं दे रहे।
 
ट्रंप ने कहा, 'अगले दो हफ्तों में मैं पेरिस समझौते पर बड़ा फैसला लूंगा और हम देखेंगे कि क्या होता है।' उन्होंने कहा, 'पेरिस समझौता एकतरफा अनुबंध है जिसमें अमेरिका अरबों डॉलर का भुगतान कर रहा है जबकि चीन, रूस और भारत समझौते में कोई योगदान नहीं देंगे।'
 
जलवायु परिवर्तन को लेकर 2015 में संयुक्त राष्ट्र की पारंपरिक रूपरेखा के तहत 194 देशों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए और 143 ने इसके प्रति दृढ़ता दिखाई थी। इस समझौते का मकसद दुनिया के बढ़ते औसत जलवायु तामपान को दो डिग्री तक नीचे लाना था।
 
ट्रंप ने दावा किया कि उनके अनुमान के मुताबिक, समझौते का पालन करने के चलते अमेरिका की जीडीपी को अगले दस सालों में 2.5 ट्रिलियन डॉलर (1606 अरब रुपए से भी ज्यादा) का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, 'इसका मतलब हुआ कि देशभर में फैक्ट्रियां और प्लांट्स बंद हो जाएंगे।' (एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी का डबल अटैक, कहा- मोदी, केजरीवाल भ्रष्ट और कायर

ब्वॉयफ्रेंड की क्रूरता और यौन उत्पीड़न की शिकार लड़की की मौत

DeepSeek ने हिला डाली दुनिया, भारतीय पूछ रहे हैं कब आएगा अपना देसी AI?

भीड़ ने की आदिवासी महिला की पिटाई, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 12 लोग गिरफ्तार

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा Poor Lady, मचा बवाल, नाराज भाजपा ने किया पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी बोले, लोगों की जेब भरने वाला बजट, हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

बजट 2025 में मिडिल क्लास और गरीबों को राहत के साथ मिली ये बड़ी चुनौतियां

क्‍यों महाकुंभ में कुछ घाटों पर आम लोगों की भीड़ और कहीं आराम से वीडियो बनाते नजर आ रहे खास लोग?

FDI पर बड़ा फैसला, इंश्‍योरेंस सेक्टर को मिलेगी राहत

अगला लेख