Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैपिटल हिंसा में ट्रंप को मिली राहत, सीनेट ने महाभियोग किया बरी

हमें फॉलो करें कैपिटल हिंसा में ट्रंप को मिली राहत, सीनेट ने महाभियोग किया बरी
, रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (09:26 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका की सीनेट ने कैपिटल (संसद भवन) में 6 जनवरी को हुई हिंसा भड़काने के आरोपों से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शनिवार को बरी कर दिया।

4 दिन चली सुनवाई के बाद 100 सदस्यीय सीनेट ने महाभियोग के पक्ष में 57 मत और इसके विरोध में 43 मत डाले। ट्रंप को दोषी साबित करने के लिए 10 और मतों की आवश्यकता थी। ट्रंप पर आरोप था कि अमेरिकी कैपिटल में छह जनवरी को उनके समर्थकों ने जो हिंसा की थी उसे उन्होंने भड़काया था।

रिपब्लिकन पार्टी के सात सीनेटरों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के समर्थन में मतदान किया, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी पूर्व राष्ट्रपति को दोषी ठहराने के लिए आवश्यक 67 मत हासिल नहीं कर पाई।

सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 सदस्य हैं। रिपब्लिकन पार्टी के बिल कैसिडी, रिचर्ड बर, मिट रोमनी और सुसान कोलिन्स समेत 7 सीनेटरों ने महाभियोग के पक्ष में मतदान किया।

ट्रंप अमेरिकी इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ 2 बार महाभियोग की कार्रवाई शुरू की गई है। वह पहले ऐसे राष्ट्रपति है, जिन्होंने कार्यालय छोड़ने के बाद महाभियोग की कार्रवाई का सामना किया।

क्या बोले ट्रंप : ट्रंप ने उन्हें बरी किए जाने के बाद एक बयान जारी करके कहा कि किसी भी राष्ट्रपति को पहले कभी यह नहीं झेलना पड़ा।

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि एक राजनीतिक दल को कानून के शासन को कलंकित करने, कानून प्रवर्तन का अपमान करने, भीड़ को बढ़ावा देने, दंगाइयों को माफ करने और न्याय को राजनीतिक प्रतिधोश के माध्यम के रूप में बदलने की खुली छूट दी गई। उसे उन सभी विचारों एवं लोगों के खिलाफ अभियोग चलाने, उन्हें काली सूची में डालने, रद्द करने या दबाने की अनुमति दी गई, जिनसे वे असहमत हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘मैं हमेशा कानून प्रवर्तन, कानून प्रवर्तन के नायकों और बिना द्वेष के मामलों पर शांतिपूर्ण एवं सम्माजनक तरीके से बहस करने के अमेरिकियों के अधिकारों का समर्थक रहा हूं और रहूंगा।‘ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंध्रप्रदेश के करनूल में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 13 की मौत