Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मशहूर अभिनेत्री ने डोनाल्‍ड ट्रंप पर लगाया शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप

हमें फॉलो करें मशहूर अभिनेत्री ने डोनाल्‍ड ट्रंप पर लगाया शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप
, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (01:12 IST)
मॉस्को। मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मॉडल एमी डोरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर न्यूयार्क में 1997 में यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान उसके साथ शारीरिक दुर्व्यव्हार करने का आरोप लगाया है।
 
डेरिस ने लंदन स्थित समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ को गुरुवार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे 5 सितंबर 1997 को इस टूर्नामेंट को देखने के लिए न्यूयार्क गई थीं और उस समय उसकी आयु मात्र 24 वर्ष थी। डोरिस ने प्रमाण के तौर पर उस कार्यक्रम की टिकटों और फोटो की प्रतियां समाचार-पत्र को उपलब्ध कराई हैं जिनमें वे ट्रंप के आगे खड़ी हैं। उस समय ट्रंप एक नामी कारोबारी थे।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप ने बनाई अवैध ड्रग्स के उत्पादक 21 देशों की सूची, लिस्ट में भारत भी शामिल
डोरिस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप मेरे गले के निचले हिस्से तक अपनी जीभ का इस्तेमाल कर रहे थे और उनकी पकड़ मेरे शरीर के हिस्सों पर कसती जा रही थी जिसका मैंने जोरदार प्रतिकार किया और उन्हें बार-बार पीछे की तरफ धकेला भी लेकिन वे मान नहीं रहे थे और उनका हाथ मेरे शरीर के हर हिस्से पर जा रहा था और मैं उनकी पकड़ से आजाद नहीं हो पा रही थी। समाचार-पत्र ने यह भी कहा है कि ट्रंप ने इस अभिनेत्री के साथ ऐसी घटना से इंकार किया है।
ALSO READ: बड़ी खबर, दुष्कर्मियों को बनाया जाएगा नपुंसक, कानून को मंजूरी
उसने कहा कि जिस समय 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप के कारनामों के खिलाफ अनेक महिलाओं ने खुलकर अपनी आपबीती बताई थी, उस समय उन्होंने ट्रंप के खिलाफ कोई भी आरोप इसलिए नहीं लगाया था कि इससे उनके परिवार को नुकसान हो सकता था।
ALSO READ: चीन को भारत की चेतावनी, पूर्वी लद्दाख से टकराव वाली जगहों से तुरंत हटाए अपनी सेना
डोरिस की इस समय दो बेटियां हैं, उनका कहना है कि अब मेरी बेटियों की उम्र 13 साल हो गई है और मैं उन्हें यह बताना चाहती हूं कि अपने साथ किसी को भी ऐसा कार्य करने की अनुमति नहीं दो जिस कार्य को आप पसंद नहीं करते हो। मैं अब अपनी बेटियों की रोल मॉडल बनना चाहूंगी और उन्हें यह बताना चाहती हूं कि मैंने इस मामले में चुप्पी नहीं साधी थी और मैं ऐसे व्यक्ति के खिलाफ खड़ी हुई थी जिसने मेरे साथ वह काम किया था जो मुझे ही स्वीकार्य नहीं था।
 
गौरतलब है कि ट्रंप के चुनाव प्रचार के समय कम से कम 15 महिलाओं ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और इनमें से कईं मामले दशकों पुराने थे। ट्रंप ने हालांकि इन आरोपों को निराधार बताया है और ऐसे आरोप लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का संकल्प लिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृषि विधेयक लोकसभा में पास, PM बोले भ्रमित न हों किसान- MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था रहेगी