डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर तंज, गुल्लक नहीं है अमेरिका, व्यापार बंद करने की चेतावनी भी दी

Webdunia
सोमवार, 11 जून 2018 (13:19 IST)
कनाडा में आयोजित जी-7 सम्‍मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद तल्खी के साथ रुखसत हुए। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के साथ 'नाइंसाफी करने वाले देशों' के साथ व्यापार बंद करने की चेतावनी दी। ट्रंप ने भारत पर कटाक्ष करते हुए कहा, सबने हमें गुल्लक समझ रखा है।


खबरों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयात शुल्क लगाए जाने के फैसले की आलोचनाओं को लेकर भारत पर कटाक्ष किया है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर देशों ने अमेरिकी को 'पिगी बैंक' यानी गुल्लक समझ रखा है। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के साथ 'नाइंसाफी करने वाले देशों' के साथ व्यापार बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा, 'यह बस जी-7 सम्‍मेलन ही नहीं है।

ट्रंप ने कहा,  मेरा मतलब है कि हमारे सामने भारत है, जहां कुछ चीज़ों पर 100 फीसदी आयात शुल्क है। पूरे सौ फीसदी। और हम कुछ नहीं बदलते। हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। कनाडा के क्यूबेक में हुए दो दिनी जी-7 सम्‍मेलन के निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही वापस लौट गए ट्रंप ने कहा, हम मानो पिगी बैंक बन गए हों, जिसे हर कोई लूट रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, आप ऐसा नहीं कर सकते। हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं, हम सभी देशों से बात कर रहे हैं। और यह रुक जाएगा या फिर हम उनके साथ कारोबार बंद कर देंगे। और यही सबसे फायदेमंद जवाब होगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में हार्ले-डेविडसन पर भारत में 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाए जाने की आलोचना की थी और अमेरिकी में आयात होने वाले 'हजारों-हजार' भारतीय मोटरसाइकलों पर आयात शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी।

ट्रंप ने कहा था कि आयात शुल्क 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत करने का भारत सरकार का फैसला काफी नहीं है। अमेरिका मोटरसाइकलों पर कोई आयात शुल्क नहीं लगाता, ऐसे में भारत को भी आयात शुल्क घटाकर 0 प्रतिशत करना चाहिए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल गैस त्रासदी : जहरीले कचरे को लेकर SC हुआ सख्‍त, केंद्र और MP सरकार को भेजा नोटिस, कचरा निपटान पर मांगा जवाब

भारत को चीन कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, 1 माह में 5वीं घटना, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

UP : क्‍या संभल से पलायन कर रहे मुसलमान, ओवैसी के दावे पर पुलिस ने दिया यह बयान

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हुए 'भगवा', रामलला के किए दर्शन

अगला लेख