ट्रंप ने अपने दामाद को बनाया वरिष्ठ सलाहकार

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (22:44 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दामाद जैरेड कुशनर को मंगलवार को अपना वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया जिससे वे आगामी व्हाइट हाउस टीम में सर्वाधिक शक्तिशाली लोगों में शामिल हो जाएंगे। इसके बाद, डेमोक्रेट ने इस कदम की फौरन समीक्षा करने की अपील की है।
कुशनर ने इवांका ट्रम्प से शादी की है। वे एक प्रॉपर्टी डेवलपर हैं जिनका व्यापक कारोबारी हित है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में एक अहम भूमिका निभाई थी और व्हाइट हाउस में उनके नए काम के दायरे में देश एवं विदेश नीति, दोनो होगी।
 
ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए 20 जनवरी के अपने शपथ ग्रहण से पहले एक बयान में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कुशनर एक विश्वसनीय सलाहकार रहे और अपने प्रशासन में एक प्रमुख नेतृत्वकारी भूमिका के लिए उन्हें लेने पर मुझे गर्व है। 
 
ट्रंप ने कहा कि वे कारोबार और अब राजनीति, दोनों में काफी सफल रहे हैं। वे मेरी टीम के एक अमूल्य सदस्य होंगे जिसे मैंने गठित किया है। वे एक महत्वाकांक्षी एजेंडा को क्रियान्वित करेंगे जिसमें अमेरिकी जनता को वरीयता दी जाएगी। प्रेसीडेंशियल ट्रांजिशन टीम ने एक बयान में बताया कि कुशनर ने प्रशासन में सेवा देने के दौरान वेतन नहीं लेने का विकल्प चुना है।
 
व्हाइट हाउस के आगामी चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रेबस ने बताया कि कुशनर संचार करने और व्यापक समर्थन जुटाने की दुर्लभ क्षमता वाले एक दूरदृष्टा हैं। उन्होंने बताया कि कुशनर की उद्यमी सोच और उनका खुला दिमाग, चीजों को ग्रहण करने क्षमता और बुद्धिमता टीम के लिए बड़ी संपत्ति होगी।
 
ट्रंप की कानूनी टीम ने कहा है कि कुशनर के व्हाइट हाउस में सेवा देने में कोई कानूनी समस्या नहीं है,  क्योंकि 1967 में लागू भाई-भतीजावाद रोधी कानून राष्ट्रपति के कर्मचारी पर लागू नहीं होता। कुशनर ने कहा कि अपने देश के लिए काम करना सम्मान की बात है। मैं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और अमेरिकी जनता के जोश से उत्साहित हूं। मैं सेवा का यह अवसर पाकर ‘अभिभूत’ हूं। 
 
समझा जा रहा है कि कुशनर की इस पद पर नियुक्ति के बाद उनका प्रभाव घरेलू और विदेशी नीतियों, खास तौर पर पश्चिम एशिया संबंधी मुद्दों एवं व्यापार संबंधी समझौतों पर बढ़ जाएगा। कुशनर के अटार्नी जेमी गोरलिक ने बताया कि कुशनर की योजना अपनी कंपनियों के प्रबंधन पद से इस्तीफा देने की है।
 
निवर्तमान ओबामा प्रशासन ने कहा कि अपनी टीम में किसको शामिल किया जाए और किसको नहीं, यह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पर निर्भर करता है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि मैं राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप को वैसे किसी व्यक्ति को चुनने दूंगा जिसे वे अपने साथ रखना चाहते हैं। 
 
इस बीच, सदन न्याय पालिका समिति के सदस्यों ने न्याय विभाग और सरकार के नैतिकता विभाग से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है, वहीं डेमोक्रेटिक सांसदों ने आरोप लगाया है कि कुशनर का व्हाइट हाउस में पद उन्हें उन नीतियों को प्रभावित करने की इजाजत दे सकता है जो उनके कारोबारी हितों को फायदा पहुंचाता हो। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने जारी की अपने ना‍गरिकों के लिए एडवाइजरी, कश्मीर यात्रा करने से बचने की दी सलाह

LIVE: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद

माता-पिता को वैष्णो देवी ले जाने वाले थे, आतंकियों ने गोली मारकर ली आईबी अधिकारी की जान

CWC की बैठक में पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित

उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, गोलीबारी में जवान शहीद

अगला लेख