डोनाल्ड ट्रंप 12 जून को करेंगे किम जोंग के साथ बैठक

Webdunia
शुक्रवार, 11 मई 2018 (08:57 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर चर्चा के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से 12 जून को सिंगापुर में मिलेंगे। यह शीतयुद्ध के समय से शत्रु रहे दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच पहली शिखर वार्ता होगी।


ट्रंप की घोषणा से कुछ घंटे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ उत्तर कोरिया से तीन अमेरिकी नागरिकों को लेकर अमेरिका लौटे। ट्रंप ने तीनों नागरिकों का एंड्रयू एयरफोर्स बेस पर व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शिखर वार्ता से पहले उन्हें रिहा करने के लिए किम की तारीफ की।

ट्रंप ने टि्वटर पर लिखा, किम जोंग उन और मेरे बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक 12 जून को सिंगापुर में होगी। हम दोनों इसे विश्व शांति के लिए बेहद खास पल बनाने की कोशिश करेंगे। इससे पहले अप्रैल में ट्रंप ने किम से मिलने का निमंत्रण स्वीकार कर दुनिया को चौंका दिया था। दोनों नेता पूर्व में एक-दूसरे के लिए अपमानजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल कर चुके हैं और एक-दूसरे को धमकियां दे चुके हैं।

शिखर वार्ता संबंधी सफलता हाल में उत्तर एवं दक्षिण कोरिया के बीच हुई ऐतिहासिक बातचीत के बाद मिली। ट्रंप-किम के बीच चर्चा में मुख्य मुद्दा उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार होंगे जो अमेरिका उससे छोड़ने की मांग कर रहा है। ट्रंप ने तीनों अमेरिकियों का अभिवादन करते हुए कहा, हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे कुछ बेहद सार्थक करने की बड़ी संभावनाएं हैं। बहुत सारी अच्छी चीजें हुई हैं।

उत्तर कोरिया ने तीनों अमेरिकियों-किम डोंग चुल, किम हाक-सोंग और किम सांग डुक उर्फ टोनी किम- को पोम्पिओ की यात्रा के दौरान कल रिहा किया। अमेरिकी विदेश मंत्री ट्रंप-किम शिखर वार्ता के ब्यौरे को अंतिम रूप देने के लिए प्योंगयांग गए थे। तीनों को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए जेल की सजा दी गई थी और वे उत्तर कोरिया में मजदूरों के शिविरों में रह रहे थे।

ट्रंप ने किम की तारीफ करते हुए कहा, मुझे सच में लगता है कि वह कुछ करना चाहते हैं और अपने देश को वास्तविक दुनिया का हिस्सा बनाना चाहते हैं। यह कभी भी इस मुकाम तक नहीं आया था, कभी भी ऐसे संबंध नहीं रहे। मुझे सच में लगता है कि काफी प्रगति हुई है।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख