खुफिया एजेंसी और मीडिया पर भड़के ट्रम्प, परिणाम भुगतने होंगे

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (14:36 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित 45वें राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप बुरी तरह से अमेरिका की इंटेलिंजेंस एजेंसियों और मीडिया हाउस से चिढ़ गए हैं। उन्होंने लगभग उनके खिलाफ वाक युद्ध छेड़ दिया है। बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने इंटेलिजेंस एजेंसियों और कुछ मीडिया संगठनों के खिलाफ काफी आक्रामक और तीखा हमला करते हुए उन्हें धमकाते भी नजर आए।
दरअसल, अमेरिकी जासूसी एजेंसियों द्वारा जारी किए गए डॉसिअर में मॉस्को के एक होटेल में रुके ट्रंप के सेक्स विडियो और अन्य गोपनीय जानकारी रूस के पास होने का दावा किया गया था। इसी बात को लेकर ट्रंप को गुस्सा आ गया। रूस के पास उनकी गोपनीय जानकारी होने की खबरों के लिए ट्रंप मीडिया और अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों पर जमकर भड़के और साथ ही चेतावनी भी जारी कर दी। उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स को प्रकाशित करने वाली वेबसाइट्स को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
 
ट्रंप ने सीएनएन, न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे समाचार संगठनों की बेइज्जती भी की। उन्होंने कहा कि मॉस्को एपिसोड कभी घटित नहीं हुआ। यह मनगढ़ंत है। 'बजफीड' की ओर से जारी अपुष्ट डॉसीअर जारी किए जाने के मुद्दे को लेकर ट्रम्प सीएनएन के एक रिपोर्टर से वाक्युद्ध में बुरी तरह उलझ गए। उन्होंने रिपोर्टर को सवाल नहीं करने दिया और उनके समाचार नेटवर्क को 'फर्जी न्यूज' कहकर उसकी आलोचना की। 
 
ट्रम्प ने इस डॉसीअर को 'कचरा' बताया है। इस दौरान जब ट्रम्प दूसरे रिपोर्टरों की ओर देख रहे थे, सीएनएन के पत्रकार जिम एकोस्टा चिल्लाए, 'चूंकि आप हम पर हमला बोल रहे हैं, क्या हम एक सवाल पूछ सकते हैं?' ट्रम्प ने कहा, 'आप नहीं।' उन्होंने कहा, 'आपका संस्थान बहुत खराब है।'
 
रिपोर्टर ने फिर से कहा, 'आप हमारे समाचार संस्थान पर हमला कर रहे हैं, क्या आप हमें एक प्रश्न पूछने का अवसर दे सकते हैं श्रीमान?' ट्रम्प ने उन्हें जवाब दिया, 'अशिष्ट ना बनें, मैं आपको प्रश्न करने की अनुमति नहीं दूंगा। आप फर्जी न्यूज हैं।'
 
गौरतलब है कि 'बज़फीड' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश इंटेलिजंस एजेंट द्वारा तैयार किए गए डॉक्यूमेंट्स में दावा किया गया था कि ब्रिटिश एजेंट को रूसी सूत्रों ने बताया है कि उनके पास अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से जुड़े चौंकाने वाली जानकारी है। इसमें ट्रंप की एक सीक्रिट फिल्म भी है जिसके सहारे ट्रंप को ब्लैकमेल किया जाता है।' यह फिल्म मॉस्को के उस होटेल के कमरे की है जहां मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अपनी पत्नी मिशेल के साथ रुके थे। इस फिल्म में देखा जा सकता है कि डोनल्ड ट्रंप वैश्याओं को उसी बिस्तर पर सेक्स ऐक्ट करते देख रहे हैं, जिस पर बराक ओबामा सोए थे।

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

भारत को चीन कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, 1 माह में 5वीं घटना, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

UP : क्‍या संभल से पलायन कर रहे मुसलमान, ओवैसी के दावे पर पुलिस ने दिया यह बयान

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हुए 'भगवा', रामलला के किए दर्शन

Audi rs q8 performance : भारत आई ऑडी की सबसे तेज SUV, कीमत 2.49 करोड़ रुपए

अगला लेख