ट्रम्प, मोदी चाहते हैं भारत, अमेरिका के पास हों दुनिया की सबसे अच्छी सेनाएं

Webdunia
मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (22:49 IST)
वॉशिंगटन/ मनीला। राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया के दो महान लोकतंत्रिक देश अमेरिका तथा भारत के पास दुनिया की सबसे अच्छी सेनाएं भी होनी चाहिए। पूर्वी एशिया की यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी और मुक्त तथा खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं पर चर्चा की।
 
फिलीपीन की राजधानी मनीला में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं ने कल अलग से बैठक की। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने अमेरिका तथा भारत के बीच व्यापक रणनीतिक भागीदारी पर चर्चा की। साथ ही दोनों ने मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं पर भी विचार-विमर्श किया।
 
इसमें कहा गया है, दोनों नेताओं ने प्रतिरक्षा के क्षेत्र में बड़े भागीदार के रूप में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का संकल्प जताया और कहा कि दुनिया के दोनों महान लोकतांत्रिक देशों के पास दुनिया की सबसे अच्छी सेनाएं होनी चाहिए।  
 
राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के अमेरिका से तेल खरीदने को लेकर सराहना की और भरोसा जताया कि मजबूत ऊर्जा सहयोग भू-राजनीतिक तथा आर्थिक रूप से पासा पलटने वाला साबित होगा। भारत ने अमेरिका से तेल की खरीद की है, जो एक करोड़ बैरल को पार कर गया है। अमेरिका से कच्चे तेल की पहली खेप अक्टूबर में भारत पहुंची और भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों की अगले एक साल में दो अरब डॉलर मूल्य का कच्चा तेल खरीदने की योजना है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधियों की मेजबानी को लेकर उनका नजरिया बेहद सकारात्मक है। इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच नवप्रवर्तन और सहयोग को दिखाया जाएगा। भारत और अमेरिका हैदराबाद में होने वाले उद्यमिता सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ट्रंप की बेटी इवान्का करेंगी, जो उनकी वरिष्ठ सलाहकार भी हैं।
 
भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की बैठक के बाद ट्रम्प और मोदी की कल बातचीत हुई। इससे पहले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और खुला रखने को लेकर चतुष्कोणीय गठबंधन को आकार देने के लिए चारों देशों के अधिकारियों की बैठक हुई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, 50 की मौत, 20 घायल

तमिलनाडु का अडाणी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं : सेंथिल बालाजी

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Adani Group को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने किया यह दावा...

अगला लेख