Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप ने स्वीकारा कि टैरिफ की वजह से अमेरिका में उत्पाद कम तथा महंगे हो सकते हैं

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्वीकार किया कि उनके शुल्क के फैसले के परिणामस्वरूप अमेरिका में उत्पाद कम तथा महंगे हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे अमेरिकी बच्चों के प

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वॉशिंगटन , गुरुवार, 1 मई 2025 (11:18 IST)
US-China trade war: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को स्वीकार किया कि उनके शुल्क के फैसले के परिणामस्वरूप अमेरिका (US)  में उत्पाद कम तथा महंगे हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे अमेरिकी बच्चों के पास 30 के बजाय 2 गुड़ियां (2 dolls) हो सकती हैं, लेकिन उनके व्यापार युद्ध से चीन (China) को अधिक नुकसान होगा।ALSO READ: भारत से शुल्क वार्ता पर बोले ट्रंप, लगता है समझौता हो जाएगा
 
चीन के कारखाने व्यवसाय नहीं कर रहे : रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने घबराए हुए देश को आश्वस्त करने का प्रयास किया है कि उनके शुल्क से मंदी नहीं आएगी। सरकार की एक नई रिपोर्ट में वर्ष के पहले 3 महीनों के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट आने की बात कहे जाने के बाद ट्रंप ने यह बयान दिया है। ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल से कहा कि उनके शुल्क का मतलब है कि चीन को काफी कठिनाई हो रही है, क्योंकि उनके कारखाने व्यवसाय नहीं कर रहे हैं।ALSO READ: ट्रंप टैरिफ के झटके के बावजूद शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति 4 दिन में बढ़ी 25.77 लाख करोड़
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका को वास्तव में दुनिया के प्रमुख विनिर्माता से आयात की आवश्यकता नहीं थी। ट्रंप ने एक काल्पनिक उदाहरण देते हुए कहा कि इससे शायद बच्चों के पास 30 गुड़ियों के बजाय 2 गुड़ियाएं होंगी। इसलिए शायद 2 गुड़ियों की कीमत सामान्य से कुछ डॉलर अधिक होगी। गौरतलब है कि वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की वार्षिक दर से संकुचन हुआ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तानी सांसद पलवाशा जई खान बोलीं, बाबरी मस्जिद की पहली ईंट सेना रखेगी, अजान मुनीर देंगे