Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की जवाबी कार्रवाई को पाकिस्तान सालों तक नहीं भूल पाएगा:मृगेन्द्र सिंह

‘वेबदुनिया’ ने विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित एयर कॉमोडोर मृगेन्द्र सिंह (रि.) से खास बातचीत की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pahalgam terror attack
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 1 मई 2025 (08:33 IST)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत के जवाबी हमले को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही है। भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर दिल्ली में लगातार हाईलेवल पर बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार बैठकें कर रहे है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कब और कैसे जवाबी करेगा इसको लेकर  ‘वेबदुनिया’ ने विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित एयर कॉमोडोर मृगेन्द्र सिंह (रि.) से खास बातचीत की। 
ALSO READ: पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल एक्शन की तैयारी, वेबदुनिया से बोले जी पार्थसारथी, दुनिया भारत के साथ
पहलगाम हमला पाक सेना की बड़ी गलती- 'वेबदुनिया' से बातचीत में एयर कॉमोडोर मृगेन्द्र सिंह कहते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरी तरह साफ हो चुका है कि यह पाकिस्तान की आर्मी की करतूत है। पाकिस्तान आर्मी ने पहलगाम आतंकी हमला कर बहुत बड़ी गलती कर दी है और उसने निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर भारत को छेड़ दिया है जिसका अब खमियाजा भी अब उसको भुगतना पड़ेगा।

सजा को पाक सालों तक नहीं भूल पाएगा-पाकिस्तान के खिलाफ भारत कब और क्या कदम उठाएगा, इसको लेकर लगातार अटकलों का  दौर चल रहा है। इस सवाल को लेकर एयर कॉमोडोर मृगेन्द्र सिंह कहते हैं भारत आगे क्या कदम उठाएगा इस पर अभी बहुत कुछ बोलना उचित नहीं है। लेकिन इतना साफ है कि भारत अपने तरीके से उचित समय पर इसका सहीं जवाब देगा, जो पाकिस्तान कई सालों तक नहीं भूल पाएगा। भारत जवाब देगा यह तय है लेकिन समय और जगह खुद चुनेगा।

पहलगाम आतंकी हमले पर भारत क्या कार्रवाई करेगा, क्या यह सैन्य कार्रवाई  होगी,या भारत पाकिस्तान पर अन्य तरीके से दबाव बनाएगा,इसको लेकर 'वेबदुनिया' से बातचीत में एयर कॉमोडोर मृगेन्द्र सिंह कहते हैं पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ शब्दों में कह चुके है कि हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

आतंकवाद पर दुनिया भारत के साथ-इसके साथ ही मृगेंद्र सिंह कहते हैं कि यह जरूरी नहीं है कि भारत इसका जवाब सिर्फ सैन्य रूप से दें। भारत इस हमले का जवाब इकोनॉमिक के साथ सोशल और इंटनेशनल स्तर पर दे सकता है। पहलगाम आतंकी हमला कर पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती की है, भारत ने सिंधु जल समझौता संस्पेंड कर पाकिस्तान को सजा भी  देना शुरु कर दिया है। आज ग्लोबल स्तर पर दुनिया में भारत की स्थिति पाकिस्तान की तुलना में बहुत मजबूत है। आज पूरे विश्व में एक-दो देशों के छोड़कर कोई भी पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं है, जबकि भारत के साथ पूरी दुनिया खड़ी है।

Pok भारत लेकर रहेगा-पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के नेताओं की ओर से लगातार बयानों को लेकर डिफेंस एक्सपर्ट मृगेन्द्र सिंह कहते हैं कि सैन्य रूप से भारत और पाकिस्तान की कोई तुलना नहीं की जा सकती। पाकिस्तान के पास जो F-16 है वह अब बुहत पुराने है और आज की उनकी हालत ठीक नहीं है। वहीं भारत के पास सुखोई-30, मिराज और राफेल जैसे फाइटर प्लेन का जखीरा  है। इस मोर्चे पर भारत को कुछ सोचने की जरूरत नहीं है, भारत और पाकिस्तान की सामारिक रूप से कोई तुलना ही नहीं की जा सकती। वहीं वह कहते हैं कि पाकिस्तान की हालत क्या है यह पूरी दुनिया देख रही है। पाकिस्तान के पास खाने के लिए अनाज नहीं है, आर्थिक रूप से पाकिस्तान की हालत बहुत खराब है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद Pok को लेकर भी लगातार चर्चा है,इसको लेकर डिफेंस एक्सपर्ट मृगेन्द्र सिंह कहते हैं भारत की संसद में पीओके को लेकर रिजल्यूशन पास हो चुका है कि पीओके हमारा है और पाकिस्तान ने उस पर गलत तरीके से कब्जा कर रखा है। पुरानी सरकारों की गलतियों  के कारण ही पीओके भारत के पास नहीं है। वर्तमान सरकार ने बहुत स्पष्ट शब्दों में क्लियर कर दिया है कि वह हमारी जमीन है और हम आज नहीं कल उसको लेकर रहेंगे, इसमें कोई शक नहीं है।

वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सेना में डर के माहौल पर डिफेंस एक्सपर्ट मृगेंद्र सिंह कहते है कि भारत ने अब कुछ करना शुरु नहीं किया  किया नहीं है और यह भारत की ताकत है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलगाम हमले के 8 दिन बाद भारतीय नेतृत्व में कैसी सुगबुगाहट