टिकटॉक डील से क्यों पीछे हटा चीन, ट्रंप ने दिया 75 दिन का समय

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (10:44 IST)
China US on Tiktok : ट्रंप टैरिफ से नाराज चीन ने टिकटॉक डील से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। टिकटॉक के मालिक बाइटडांस ने भी साफ कहा कि उसका मंच बिक्री के लिए नहीं है। इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने टिकटॉक को अमेरिकी खरीदार खोजने के लिए 75 दिन का समय दिया है। ALSO READ: चीन के पलटवार पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह टिकटॉक के संचालन को अमेरिका में 75 दिन और जारी रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, ताकि उनके प्रशासन को इस सोशल मीडिया मंच को अमेरिकी स्वामित्व में लाने के लिए समझौता करने के वास्ते और समय मिल सके।
 
कांग्रेस ने आदेश दिया था कि 19 जनवरी तक मंच को चीन से अलग कर दिया जाए या राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया जाए, लेकिन ट्रंप ने इसे जारी रखने के लिए एक समझौते पर बातचीत करने की मांग करते हुए समय सीमा को इस सप्ताहांत तक बढ़ाने के लिए एकतरफा कदम उठाया।
 
ट्रंप ने हाल ही में लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट में हिस्सेदारी खरीदने की मांग करने वाली अमेरिकी कंपनियों की ओर से कई प्रस्तावों पर विचार किया है, लेकिन चीन की बाइटडांस, जो टिकटॉक और इसके करीबी एल्गोरिदम का मालिक है, ने जोर देकर कहा है कि उसका मंच बिक्री के लिए नहीं है।
 
टैरिफ ने इस तरह बिगाड़ा खेल : मीडिया खबरों के अनुसार, अमेरिका और चीन में डील लगभग फाइनल हो गई थी। इसके तहत टिकटॉक ऐप के संचालन को अमेरिका में स्थित एक नई कंपनी द्वारा दिया जाना था। नई कंपनी के मालिक और संचालक ज्यादातर अमेरिकी निवेशक होते, जबकि चीनी कंपनी बाइटडांस के पास अल्पमत हिस्सेदारी होती। मगर ट्रंप के टैरिफ वार ने सारा खेल बिगाड़ दिया। 
 
एक्शन में चीन : चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए वहां से आयात किए जाने वाले सभी उत्पादों पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया। चीन ने यह कदम चीनी उत्पादों के आयात पर अमेरिका में 34 प्रतिशत शुल्क लगाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के जवाब में उठाया है। चीन ने कुछ दुर्लभ धातुओं पर निर्यात नियंत्रण की भी घोषणा की है। इसका उद्देश्य अमेरिकी रक्षा, कंप्यूटर और स्मार्टफोन उद्योगों को नुकसान पहुंचाना है।
 
क्या बोले ट्रंप : चीन के इस कदम की आलोचना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि चीन ने गलत कदम उठाया, वे घबरा गए। यह एक ऐसी चीज है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने अपने फैसले पर कहा कि मेरी नीतियां कभी नहीं बदलेंगी। यह अमीर बनने का एक अच्छा समय है।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिकी सेना ने 25 सेकेंड में उड़ाया हूतियों का अड्डा, ट्रंप ने शेयर किया वीडियो

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें जस की तस बरकरार, भावों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा दाम

Weather Updates: दिल्ली में पहली बार लू का येलो अलर्ट जारी, जानें देश के अन्य भागों का मौसम

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हैं अन्नामलाई, दिया बड़ा बयान

टूटी सीट पर भड़का आप नेता का गुस्सा, एयर इंडिया ने दिया जवाब

अगला लेख