टेक्सास गोलीबारी दुष्टतापूर्ण कृत्य : डोनाल्ड ट्रंप

Webdunia
सोमवार, 6 नवंबर 2017 (22:22 IST)
वॉशिंगटन/टोक्यो। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास चर्च में हुई गोलीबारी को एक दुष्टतापूर्ण कृत्य करार देते हुए इसकी निंदा की, लेकिन बंदूकों पर नियंत्रण की जरूरत को खारिज कर दिया। उन्होंने इस घटना के लिए एक बेहद व्यथित व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
 
ग्रामीण टेक्सास में सदरलैंड स्प्रिंग्स स्थित फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में एक बंदूकधारी ने रविवार को प्रार्थना के लिए आए लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। बंदूकधारी बैलेस्टिक वेस्ट पहने था और हाथ में सेना में इस्तेमाल किए जाने वाली एक राइफल लिए पहुंचा था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। ट्रंप अपनी 12 दिन की एशिया यात्रा के पहले चरण के दौरान अभी जापान में हैं।
 
उन्होंने कहा, यह भयावह और दुष्ट कृत्य उस समय हुआ, जब पीड़ित और उनके परिवार प्रार्थना के लिए पवित्र स्थल पर थे। हम उस दर्द एवं दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते, जिसे हम महसूस कर रहे हैं और न ही उन लोगों की पीड़ा का अंदाजा लगा सकते हैं, जिन्होंने अपने प्रिय लोग खोए हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।


 
एफबीआई स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने इसे आतंकी घटना नहीं बताया है। ट्रंप ने कहा, ऐसे दुखद समय में, अमेरिकी वह करेंगे, जिसे वे बखूबी करते हैं..हम एकजुट होंगे। एक-दूसरे का हाथ थामेंगे और आंसुओं एवं दुख के बीच हम मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन राज्य और स्थानीय अधिकारियों को इस भयावह अपराध की जांच में पूरा सहयोग कर रहा है।

 
ट्रंप ने कहा, मैंने गवर्नर एबॉट से बात की है और हमने सबसे पहले मदद के लिए आगे आने वालों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने संदिग्ध को रोका और गोलीबारी के पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान की। मैं आगे भी मामले पर करीबी नजर बनाए रखूंगा। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, सभी अमेरिकी भगवान से घायलों और उनके परिवारों के लिए दुआएं कर रहे हैं। हम कभी उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। ट्रंप लगातार टेक्सास अधिकारियों और अन्य संघीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।
 
 
इस गोलीबारी के बाद बंदूकों पर नियंत्रण से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि बंदूकधारी को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी और यह बंदूकों की स्थिति से संबंधित नहीं है। उन्होंने कहा, शुरुआती रिपोर्ट यह दर्शाती है कि वह एक बेहद व्यथित व्यक्ति था, जिसे काफी लंबे समय से समस्या थी। हमारे देश में काफी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। ट्रंप ने कहा कि गनीमत है कि वहां मौजूद एक अन्य शख्स के पास बंदूक थी अन्यथा स्थिति और खराब होती। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप और मस्क के खिलाफ कई देशों में प्रदर्शन

Weather Updates: दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक भीषण गर्मी का प्रकोप, हल्की बारिश का अलर्ट

LIVE: टैरिफ का ग्‍लोबल असर, आज फिर गिरा बाजार, दुनियाभर में दहशत

Trump के टैरिफ ने बढ़ाया दुनिया का टेंशन, व्हाइट हाउस की तरफ देख रहे 50 से ज्यादा देश

भगवा झंडा लेकर दरगाह पर चढ़े युवक, रामनवमी के जुलूस के बीच लगाए नारे

अगला लेख