ट्रंप करेंगे पुतिन के साथ बैठक, उठाएंगे चुनावी हस्तक्षेप का मुद्दा

Webdunia
शनिवार, 30 जून 2018 (09:53 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अगले माह हेलसिंकी में प्रस्तावित बैठक में वे अमेरिकी चुनावों में मास्को के कथित रूप से हस्तक्षेप का मुद्दा उठाएंगे।


ट्रंप ने न्यूजर्सी जाने के क्रम में अपने विमान एयरफोर्स वन पर कहा कि पुतिन के साथ 16 जुलाई को होने वाले शिखर बैठक में वे सीरिया और यूक्रेन विवादों तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, मैं उनसे सभी विषयों पर बात करूंगा।

ट्रंप ने कहा, हम यूक्रेन के बारे में बात करने जा रहे हैं, हम सीरिया के बारे में बात करने जा रहे हैं। हम चुनावों के बारे में बात करेंगे, हम नहीं चाहते कि चुनाव में कोई भी छेड़छाड़ करे। रूस ने हालांकि वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित हस्तक्षेप के अमेरिकी गुप्तचर एजेंसियों के आरोपों से इंकार किया है।

इस चुनाव में राष्ट्रपति चुने गए थे। इन आरोपों के कारण ही अमेरिका ने अप्रैल में रूस पर सख्त पाबंदियां लगा दी थीं। नवंबर 2017 में वियतनाम में ट्रंप और पुतिन की संक्षिप्त मुलाकात के दौरान रूसी हस्तक्षेप से इंकार करने के बाद ट्रंप की अपने देश में काफी आलोचना की गई थी। ट्रंप पर पुतिन की बातों पर भरोसा करने के भी आरोप लगाए गए थे।
ट्रंप ने किसी प्रकार की अनियमितता के आरोपों को खारिज करते हुए अपने चुनाव अभियान और रूस के बीच संभावित जुड़ाव की जांच का आदेश दिया था। सीरिया और यूक्रेन के मसलों को लेकर भी अमेरिका तथा रूस के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं। रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करता रहा है। अमेरिका और उसके सहयोगी राष्ट्रों का आरोप है कि असद ने आम नागरिकों पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

UP : कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन, श्रद्धालुओं को परोसा भोजन

चीन को पछाड़ बच्चे पैदा करने में भारत दुनिया में No.1, हर दिन बस रहा एक छोटा शहर

Supreme Court ने प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ मामले में SIT जांच की दिशा पर उठाए सवाल

उत्‍तर प्रदेश से लेकर हरिद्वार तक हिंसा की ये कौनसी छवि पेश कर रहे शिवभक्‍त कावड़िए?

इराक के एक और तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला

अगला लेख