इटली में भूकंप की चपेट में आया होटल, 30 की मौत

Webdunia
गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (18:38 IST)
रोम। भूकंप से पीड़ित मध्य इटली में हिमस्खलन की चपेट में एक स्की रिसॉर्ट होटल के आने के कारण करीब 30 लोग मारे गए हैं।
 
इटली की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है कि होटल रेसोपियानो बर्फ की 2 मीटर ऊंची दीवार के नीचे दब गया है और आपात सेवाकर्मी घटनास्थल तक एम्बुलेंस को ले जाने और वहां से बर्फ हटाने में मशक्कत कर रहे हैं।
 
एजेंसी ने बताया कि ग्रान सासो पहाड़ी की पूर्वी ढलान पर स्थित इस छोटे से होटल रेसोपियानो में कम से कम 30 मेहमान और स्टाफ के लोग थे। उसी समय इस इलाके में बुधवार सुबह 4 शक्तिशाली भूकंपों में से पहला भूकंप आया था। 
 
स्थानीय मीडिया ने बताया कि विशेष पहाड़ पुलिस स्की और हेलीकॉप्टर के जरिए घटनास्थल तक पहुंच गई है तथा शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने साथ ही बताया कि होटल की इमारत के भीतर किसी के जिंदा बचे होने का कोई संकेत नहीं है, जो बर्फ के दबाव में करीब दस मीटर खिसक गई है।
 
एक कमांडिंग ऑफिसर एंतोनियो क्रोसेता ने बताया कि कई लोग मारे गए हैं। अल्पाइन पुलिस हिमस्खलन में दबे इस होटल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। होटल में बचावकर्मियों के पास स्नो मोबाइल हैं, जो एक बार में 8 लोगों को ले जाने में सक्षम है। एजेंसी के अनुसार एम्बुलेंसों को करीब 9 किलोमीटर पहले 2 मीटर ऊंची बर्फ की दीवार ने रोक दिया।
 
पेसकारा प्रांत के अध्यक्ष एंतोनियो डी मार्को ने बताया कि 2 लोग जिंदा पाए गए हैं। इसी प्रांत में फारिंदोला गांव है और होटल इसी गांव के समीप स्थित था। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि हमें अभी यह नहीं पता कि कितने लोग मारे गए हैं और कितने जिंदा हैं, लेकिन एक बात पक्की है कि इमारत सीधे हिमस्खलन की चपेट में आ गई और यह इतना भयंकर था कि होटल 10 मीटर दूर खिसक गया। 
 
अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जिंदा पाए गए लोग होटल में थे या वे वहां स्कीइंग कर रहे थे। उनमें से एक को हेलीकॉप्टर से पेसकारा में एक अस्पताल में ले जाया गया है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या होता है Waqf, क्‍यों ये बिल ला रही मोदी सरकार, क्‍यों मुस्‍लिम कर रहे विरोध, जानिए Waqf Bill की पूरी कहानी?

वक्फ संशोधन बिल से क्यों नाराज हैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड?

LIVE: वक्फ ने तो संसद भवन की जमीन पर भी दावा किया था, किरण रिजिजू का विपक्ष पर निशाना

बांग्लादेश के सूचना सलाहकार का दावा, हसीना की अवामी लीग के 1 लाख से अधिक सदस्य भागे भारत

वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में भोपाल में मुस्लिम समुदाय का जश्न, वी सपोर्ट मोदी के लगाएं नारे

अगला लेख