मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बुधवार को 5.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप के तेज झटकों से कई घरों की दीवारें टूट गईं और लोग दहशत में घर से बाहर निकल आए।
भूविज्ञान ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भूकंप का केन्द्र ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के उत्तर-पूर्व में मैन्सफील्ड शहर के पास 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में था। मीडिया ने दक्षिण यारा के भीतरी उपनगर में चैपल स्ट्रीट पर हुए नुकसान की कुछ तस्वीरें भी दिखाईं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है। मैन्सफील्ड के मेयर मार्क होल्कोम्बे ने कहा कि उन्हें शहर में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।