तेहरान। ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार 22.04 बजे रविवार को बंदर अब्बास शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र 27.391 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 55.3354 डिग्री पूर्वी देशांतर में 7.97 की गहराई में स्थित था। भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप पर भूकंप के झटके : न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप के उत्तरी कैंटरबरी क्षेत्र के पास सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय समायानुसार 4.28 बजे आए इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 दर्ज की गई।
भूकंप का केंद्र पश्चिमोत्तर सुलवेरडन शहर से 10 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। क्राइस्टचर्च और दक्षिण द्वीप के कई अन्य शहरों के सैकड़ों लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए जाने की रिपोर्ट है। भूकंप से किभी तरह जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।