Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इक्वाडोर की जेल में गोलीबारी, चाकू भी चले, हिंसक झड़प में 24 कैदियों की मौत

हमें फॉलो करें इक्वाडोर की जेल में गोलीबारी, चाकू भी चले, हिंसक झड़प में 24 कैदियों की मौत
, बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (15:27 IST)
क्वीटो (इक्वाडोर)। इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल के एक प्रायद्वीप में एक जेल में मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में 24 कैदियों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। इस दौरान गोलियां भी चलीं और चाकूबाजी भी हुई। 
 
इक्वाडोर की जेल सेवाओं ने एक बयान में बताया कि पुलिस और सेना करीब 5 घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल पर स्थिति को नियंत्रित कर पाई। गुआस के गवर्नर पाबलो अरोसेमेना ने जेल के बाहर कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
 
अधिकारियों ने बताया कि हिंसक झड़प में गोलियां भी चलीं, चाकू भी चलाए गए और विस्फोट भी हुए। जेल में ‘लॉस लोबोस’ और ‘लॉस चोनेरोस’ गिरोह के बीच यह हिंसक झड़प हुई। टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों में कैदी जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं। 
 
गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकालते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले, देश की एक जेल में जुलाई में हुई हिंसक झड़प में 100 से अधिक कैदी मारे गए थे।
 
बरामद हुआ था गोला-बारूद : जेल अधिकारियों के मुताबिक पिछले हफ्ते पुलिस ने ग्वायाकिल जेल से 2 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, लगभग 500 राउंड गोला-बारूद, 1 हथगोला, कई चाकू, डायनामाइट की छड़ें और घर का बना विस्फोटक जब्त किया था। जेल अधिकारियों ने कहा कि कुछ समय पहले जेल नंबर 4 पर ड्रोन से हमला किया गया था। हालांकि उस समय कोई हताहत नहीं हुआ था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UPSC Clear करने का तरीका हुआ वायरल, Post देखने के बाद पेट पकड़कर हंसने लगेंगे