8 साल के रेयान काजी बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले Youtuber, 1 साल की कमाई 184 करोड़ रुपए

Webdunia
रविवार, 22 दिसंबर 2019 (11:38 IST)
सोशल मीडिया ने पूरी दुनिया को मसरूफ रहने की एक बड़ी वजह के साथ-साथ पैसे कमाने के नए तरीके भी दिए हैं। फोर्ब्स (Forbes) ने हाल ही में बीते बरस यूट्यूब के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की एक सूची जारी की है, जिसमें 8 साल का एक बच्चा रेयान काजी पहले नंबर पर है, जिनके चैनल को 2 करोड़ 26 लाख डॉलर (करीब 185 करोड़ रुपए) अदा किए गए हैं।
 
रेयान काजी जिसका असली नाम रयान गुआन है, पिछले बरस भी यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में पहले नंबर पर था। उसका चैनल ‘रयान टॉयजरिव्यू’ उसके माता-पिता ने 2015 में शुरू किया था, जब रेयान सिर्फ 3 बरस का था। इस चैनल पर हर दिन रयान की मासूम शरारतें और खिलौना खरीदकर उसे खोलने और उससे खेलने से जुड़ी खुशी के पलों को शेयर किया जाता था। इस समय इस चैनल के 2 करोड़ 29 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
 
रेयान की पहली वीडियो 2015 में अपलोड की गई थी, जो 15 मिनट की थी। इस वीडियो में रेयान को एक खिलौना ट्रेन को खरीदते और फिर उसे घर लाकर खोलने के बाद उसके विभिन्न हिस्सों को जोड़ते और वीडियो बना रही अपनी मां की मदद से उसे चलाते हुए दिखाया गया था। इस मासूम सी वीडियो को तकरीबन 5 करोड़ लोगों ने देखा और नन्हा-सा रेयान एक बड़ा सितारा बनने के रास्ते पर निकल पड़ा।
 
इसके बाद रेयान के खिलौनों से लेकर बच्चों के कई तरह के उपकरण और अन्य सामान खरीदने और उसे खोलने के वीडियो ‘रयान अनबॉक्सज टॉयज’ के शीर्षक के साथ अपलोड किए गए और उसे करोड़ों लोगों ने देखा।
 
कुछ समय बाद उपभोक्ता मामलों से जुड़े एक संगठन द्वारा ऐतराज करने पर रेयान के चैनल का नाम बदलकर ‘रयान्ज वर्ल्ड’ कर दिया गया। धीरे धीरे रेयान के इस चैनल पर बच्चों के मतलब की शैक्षणिक जानकारी और विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोग भी शामिल किए गए, जिनसे बच्चे घर बैठे बहुत कुछ सीख सकते थे।
 
फोर्ब्स की सूची में पहले नंबर पर खड़े रेयान ने ‘डूड परफेक्ट’ को पीछे छोड़ा है। टैक्सास के दोस्तों के एक समूह द्वारा फिल्माए जाने वाले वीडियो में असंभव से लगने वाले कारनामों को अंजाम दिया जाता है और लोग इन्हें देखकर दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।
 
यूट्यूब पर कमाई के लिहाज से ‘डूड परफेक्ट’ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि तीसरा स्थान रूस की 5 साल की अनास्तासिया रेडजिंस्काया को मिला, जिसने बीते बरस यूट्यूब से कुल 1 करोड़ 80 लाख डॉलर की कमाई की।
 
यह अपने आपमें हैरान कर देने वाला आंकड़ा है कि एक मासूम से बच्चे को खेल खेल में खिलौनों को खोलते और फिर उनसे खेलते हुए देखने वालों की तादाद अरबों में है।
 
उसके बहुत से वीडियो को एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा और 2015 में बने उसके चैनल को अब तक 35 अरब से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उसकी भोली शरारतों ने उसे स्टार और उसके माता-पिता को अरबपति बना दिया है। (Photo courtesy: Twitter)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख