सेना और राजनीतिक पार्टियों के आगे झुके मोहम्मद युनूस, जापान जाकर बताया कब होंगे बांग्लादेश में चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 मई 2025 (17:20 IST)
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने सेना और अन्य राजनैतिक पार्टियों के द्वारा लगातार बनते दबाव के बीच आगामी चुनाव को लेकर समय सीमा की घोषणा कर दी है। जापान पहुंचे यूनुस ने घोषणा की कि बांग्लादेश के अगले राष्ट्रीय चुनाव इस साल दिसंबर और जून 2026 के बीच होंगे। यूनुस का यह बयान ऐसे समय आया है जब बांग्लादेश में खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने ढाका में एक विशाल रैली का आयोजन किया। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक अधिकारों की बहाली के नारे लगाए।
 
जापान की राजधानी टोक्यों में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए चुनावों के आह्वान को स्वीकार करते हुए कहा कि यह चुनाव दिसंबर 2025 से जून 2026 तक हो सकते हैं। बांग्लादेशी अखबरा ढाका ट्रिब्यून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यूनुस ने कहा, जब चुनाव होते हैं तो एक निर्वाचित सरकार जिम्मेदारी लेती है, और हम इसे उन्हें सौंप देते हैं। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि चुनाव कब होंगे। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि राजनेता अपनी सत्ता को पाने के लिए बहुत ज्यादा अधीर हैं। मैं उन्हें कुछ समय से वादा कर रहा हूं। चुनाव इस साल दिसंबर में या फिर जून 2026 तक हो सकते हैं। यह 6 महीने का समय यह देखने के लिए हैं कि हम कितने जल्दी अपने सिस्टम में सुधार कर सकते हैं। 
ALSO READ: भाजपा विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान, लव जिहाद में शामिल अपराधियों की आंखें फोड़कर हाथ काट दो
पिछले कुछ समय में बांग्लादेश में यूनुस और विपक्षी पार्टियों और सेना के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यूनुस के जापान दौरे के समय खालिदा जिया की बीएनपी ढाका में रैली निकाल रही है। दूसरी तरफ सेना प्रमुख वकार उज जमान ने भी यूनुस की अंतरिम सरकार को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द चुनाव कराने का आह्वान किया था। सेना प्रमुख ने कहा था कि देश में सुधार कराने और देश के भाग्य के लिए नए निर्णय लेने का अधिकार केवल एक चुनी हुई सरकार को है न कि किसी अंतरिम सरकार को।
 
सहानुभूति के लिए इस्तीफे का नाटक
अंतरिम सरकार के ऊपर लगातार बढ़ते दवाब के बीच यूनुस ने इस्तीफे की पेशकश करके सहानुभूति बंटोरनी चाही लेकिन उनका यह दाव सही नहीं बैठा। दूसरी ओर यूनुस के दावों की पोल खोलते हुए बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने कहा, राष्ट्रीय चुनावों को लेकर पहले से ही बहाने बनाए जा रहे हैं। 10 महीनों के बाद भी अंतरिम सरकार चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं कर पाई है। पहले जब भी बांग्लादेश में ऐसी स्थिति आई थी तो अंतरिम सरकार ने 3 महीने के भीतर चुनाव करा दिए थे, लेकिन यूनुस सरकार शेख हसीना के जाने के 10 महीनों के बाद भी अभी तक चुनावों पर कोई फैसला नहीं लिया है। Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अगला लेख