कोलंबो। श्रीलंका में ऐतिहासिक आर्थिक संकट को लेकर देशभर में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ के हिंसक प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद यह कदम उठाया गया है।
राष्ट्रपति ने 1 अप्रैल से इमरजेंसी लागू करने का नोटिफिकेशन जारी करते हुए सेना को हालात से निपटने के विशेष अधिकार दे दिए हैं। हिंसक प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए देश के पश्चिमी प्रांत में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।