Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजा अलार्म, आपात स्थिति में उतरा विमान

हमें फॉलो करें बजा अलार्म, आपात स्थिति में उतरा विमान
सिडनी , शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (07:50 IST)
सिडनी। अबू धाबी से सिडनी जा रहे एतिहाद एयरवेज के विमान के कॉकपिट में चेतावनी सूचक सक्रिय होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
 
विमान संख्या EY450 के चालक दल ने विमान को स्थानीय समय के अनुसार सुबह पांच बजे दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड हवाई अड्डे  पर उतरा।
 
स्थानीय ऑनलाइन समाचार सेवा एडिलेड एडवर्टाइजर के अनुसार बोइंग 777 यात्री जेट विमान में 349 यात्री सवार थे जिन्हें आपातकालीन निकास द्वार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 
ऑस्ट्रेलिया के एबीसी न्यूज के मुताबिक चेतावनी सूचक धुआं अलार्म था।
 
उधर, एतिहाद के अधिकारी ने बताया इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर और चालक दल विमान की जांच कर रहे हैं और संबंधित विभाग इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक ने अमेरिका का जबरदस्त फायदा उठाया : ट्रंप